अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

शिक्षामित्रो का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी

अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश शिक्षा मित्र शिक्षक कल्याण समिति द्वारा मानदेय वृद्धि को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चैथे दिन भी जारी रहा। धरने में असमायोजित शिक्षामित्रों के साथ-साथ समायोजित शिक्षामित्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। असमायोजित शिक्षामित्रों की मानदेय को बढ़ाये जाने की मांग को लेकर चल रहे बेमियादी धरने का नेतृत्व चौथे दिन भी अमरनाथ यादव जिला प्रभारी ने किया।

धरने का संचालन शिक्षामित्र हिमांशु भूषण तिवारी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए अमरनाथ यादव जिला प्रभारी ने कहा कि मानदेय वृद्धि तक धरना जिला मुख्यालय पर चलता रहेगा। धरने का संबोधन कर रहे जिला संरक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जनपद के समस्त शिक्षामित्र प्रतिभाग कर बल प्रदान करें। यदि सरकार हमारी मांगो को पूरा नहीं करती है तो प्रदर्शन को उग्र किया जायेगा। धरने को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी धर्र्मेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सरकार यदि हमारी मांगो को नहीं मानती है तो हम आमरण अनशन एवं भूख हडताल भी करेंगे और विद्यालयो में ताला बंदी भी करेंगे। धरने को संबाधित करते हुए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुलायम यादव ने कहा कि हमारी सरकार जल्द ही हमारी मांग को पूरा करते हुए मानदेय वृद्धि का कार्य करेगी। यदि ऐसा न हुआ तो प्रदेश भर में चल रहे प्रदर्शन/भूख हड़ताल चलते रहेंगे। धरने को प्रत्यूष कुमार द्विवेदी, सर्वेश कुमार मौर्य, अमित कुमार यादव, इन्द्रजीत, पूरन, पवन कुमार, अभिषेक तिवारी, मनीष मिश्रा, संजीव गुप्ता, चन्द्रकांत त्रिपाठी, विजय मौर्या, पूनम सिंह, मोशीर खान, पदमावती सिंह, शशि सिंह, जूही सिंह, गीता यादव, राजितरा, चन्द्रभान पांडेय, रेखा मौर्या, दीपिका वर्मा, कमलेश्वरी, ज्योति यादव, नीलम यादव आदि ने संबोधित किया।

टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कलेक्टेªट परिसर में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने कहा कि 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। मामला अंतिम निर्णय के लिए लगा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचियो को नियुक्ति देने का आदेश दिया है परंतु सरकार एवं विभाग उस आदेश पर अमल करने से कतरा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उपरांत भी सरकार का ये रवैया युवा विरोधी है जबकि मुख्यमंत्री अपने को युवा समर्थक कहते है लेकिन इस बार युवा बेरोजगारो को न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री का भ्रम दूर हो जायेगा। बैठक में उपस्थित हुए अर्जुन प्रसाद, अवधेश पाल, बंदना, प्रीति साहू, तुलसीराम, अजय वर्मा, इरशाद आलम, अब्दुल मलिक, विनोद वर्मा, उदयभान आदि लोग मौजूद रहे।

सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल

अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जहां एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार भीटी थानान्तर्गत खजुरी बाजार निवासी मोहम्मद कालिम (20) पुत्र सरफराज रविवार की सुबह अपने घर से कही जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उसे हायर संेटर लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना मंे अकबरपुर थानान्तर्गत सद्दरपुर निवासी अरूण कुमार (17) पुत्र रामलुटावन रविवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया गया।

केन्द्रीय नेतृत्व के पास पहुंचा भाजपा प्रत्याशियो का पैनल

आरएसएस व आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर बनायी गयी सूची

जल्द ही प्रत्याशियो के नाम पर लग सकती है मुहर

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर चल रही कवायद के बीच प्रदेश नेतृत्व ने प्रत्याशियो के पैनल को राष्ट्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया है। प्रदेश नेतृत्व ने प्रत्याशियो के चयन का आधार आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट व आरएसएस की रिपोर्ट को बनाया है। आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट में जहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दो अथवा तीन संभावित उम्मीदवारो के नाम प्रस्तावित किये गये है वहीं सूत्रो की माने तो आरएसएस ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से अपने पंसदीदा उम्मीदवारो पर मुहर लगा दी है। अब देखना यह है कि राष्ट्रीय नेतृत्व आरएसएस की सूची पर ही प्रत्याशियो का ऐलान करता है अथवा आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट को भी प्रत्याशी चयन में स्थान दिया जाता है। पार्टी के एक जिम्मेदार नेता ने बताया कि आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट प्रत्याशी चयन का मुख्य आधार होगा।
पार्टी द्वारा कराये गये तीसरे व अंतिम सर्वे में अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से चन्द्र प्रकाश व रामचन्दर उपाध्याय का नाम शामिल किया गया है। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में अवधेश द्विवेदी, छोटे पांडेया, नीतू तिवारी के अलावां एक ऐसे नाम को सर्वे में प्राथमिकता दी गयी है जो अभी भाजपा का सदस्य ही नहीं है। जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में डा0 रजनीश, राजेश सिंह, उदयप्रताप सिंह तथा सत्य प्रकाश सिंह के नाम सर्वे रिपोर्ट में शामिल किये गये है। टाण्डा में संजू व विशाल वर्मा का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। वहीं आलापुर विधानसभा क्षेत्र में अनीता कमल के अलावां दो और नामो को सर्वे में महत्व दिया गया है। इससे इतर सूत्रो की माने तो आरएसएस की सूची में अकबरपुर से चन्द्र प्रकाश वर्मा, कटेहरी से छोटे पांडेय, जलालपुर से डा0 रजनीश तथा टाण्डा से संजू देवी के नाम को हरी झंडी दी गयी है। यह बात अलग है कि पार्टी नेतृत्व किन नामो को प्रत्याशी के रूप में स्वीकृति प्रदान करता है। फिलहाल इतना तय माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्ही नामो मे से कोई न कोई प्रत्याशी के रूप में सामने आने वाला है। ऐसे में सभी संभावित प्रत्याशी अपनी-अपनी गोट विठाने के लिए दिल्ली में जोर आजमाईश करने में जुट गये है।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

कवियो ने भारी स्कूली बस्तो पर भी कसा तंज

आलापुर, अम्बेडकरनगर। नववर्ष 2017 की पूर्व संध्या पर नए वर्ष के आगमन का स्वागत करने के लिए जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़ ने वर्ष 2016 को अलविदा कहते हुए नववर्ष 2017 का स्वागत किया।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता बेचन सिंह तथा संचालन वरिष्ठ कवि भालचंद त्रिपाठी ने किया।
सम्मेलन में कवियों द्वारा कविता,गजल के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाराणसी से पधारे कवि भूषण त्यागी ने ष्दर्द होता रहा छटपटाते रहे आईने से सदा चोट खाते रहे वह वतन बेच कर मुस्कुराते रहे हम वतन के लिए सर कटाते रहे।जैसे देश भक्ति कविता के जरिए अपनी प्रस्तुति की। वही नागेश शांडिल्य नें शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा आपको पता है यह बस्ता क्यों भारी है? क्योंकि इसमें किताबें नहीं सपनों की पूरी आलमारी है। वही डा0 ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने सामाजिक विषमता पर कविता कही। सत्य का कोई आवरण नहीं होता वक्त का आचरण नहीं होता आंसुओं ने बताया आंखों को दर्द का कोई व्याकरण नहीं होता कवि सम्मेलन में लखनऊ से शिरकत करने आई कवियत्री व्यंजना शुक्ला ने प्रेम पर कविता पढ़ी।ष्तन को चाहे जितना रंग लो कोई फर्क नहीं होगा मन को जिस दिन रंग लोगे यह वृंदावन हो जाएगाष्वही आजमगढ़ के कवि अंकुर सहाय ने सच के दामन को छोड़कर रोए भीगा आंचल निचोड़ कर रोए मेरी तस्वीर के किए टुकड़े और टुकड़ों को जोड़ कर रोए कविता के जरिए लोगों की खूब वाहवाही लूटी। बनारस से पधारे कवि विकास बौखल नें हास्य कविता के जरिए श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।इसके अलावा हजारी लाल गुप्त राजा राम सिंह समेत कई अन्य लोगों ने कविता व गजल प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में एसडीएम विनय गुप्ता सीओ राजेंद्र सिंह अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी पवन वर्मा डा0 प्रियंका वर्मा जगन्नाथ तिवारी लालचंद पांडेय प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह दीपक चंदेल प्रभाकर मिश्र कमलेश मिश्र नीरज सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।अंत में विद्यालय के प्रबंधक एवं कार्यक्रम के आयोजक अन्जनी कुमार वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विद्यालय चार तक बंद

अम्बेडकरनगर। कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालय चार जनवरी तक बंद रहेंगे। डीआइओएस व बीएसए ने बताया कि अब विद्यालय पांच जनवरी को खुलेंगे। उन्होने निजी विद्यालय संचालको को चेतावनी दी कि यदि अवकाश के दौरान विद्यालय खुले पाये गये तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने की बैठक

अम्बेडकरनगर। शारीरिक शिक्षा अनुदेशक पद की भर्ती में फर्जीवाड़ा तथा पूर्व में कार्यरत अनुदेशको के भर्ती में शामिल न करने के संबंध में बीपीएड संघर्ष मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में कलेक्टेªट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष ने कहा कि शारीरिक शिक्षा अनुदेशको की जिले में जो भर्ती होने जा रही है। उसमे कुछ लोग फर्जी योग्यता प्रमाण पत्र तथा दूसरे जिले के फर्जी निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर दूसरे प्रदेश से फर्जी योग्यता प्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती मंे सम्मिलित होना चाहते है। उन्होने कहा कि जो अनुदेशक पूर्व से सेवारत है और बिना त्याग पत्र दिये इस भर्ती में आवेदन किये है उन अनुदेशको को काउंसलिंग के समय इस भर्ती प्रक्रिया मंे शामिल न किया जाये जिससे बीपीएड डिग्री धारक बेरोजगारो का अहित न हो सके। बैठक में मुख्य रूप से शैलेन्द्र कुमार दूवे, रवीन्द्र यादव, मंगेश कुमार, मालती यादव, वीरेन्द्र यादव, विपिन मौर्य, मुलायम यादव, रूपेश, विक्रम, मनोज दूवे, हरिश्चन्द्र, मोहम्मद शेख अकबर, प्रवीण यादव आदि मौजूद रहे।

गोंड महासभा की बैठक चार को

आलापुर, अम्बेडकरनगर। गांेड़ महासभा की बैठक आगामी चार जनवरी को जहांगीरगंज बाजार में होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए गोड़ महासभा के जिला मंत्री रामू गोड ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज चल रही है। रविवार को धुरिया समाज के ओमप्रकाश श्यामलाल रामसहाय भेजूराम राजेंद्र मनोज आसाराम अमरनाथ समेत कई अंय पदाधिकारियों ने आलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर लोगों से बैठक में शिरकत करने का आह्वान किया है।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। बीती रात मालीपुर थानान्तर्गत सुरहुरपुर गांव के निकट सड़क दुर्घटना मंे एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी तथा दूसरा आंशिक रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थानान्तर्गत के चमऊपुर, मुरादाबाद गांव निवासी सुधीर पुत्र साधू व मनोज पुत्र शिवप्रसाद मालीपुर से बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे तभी सुरहुरपुर गांव के पास मालीपुर-शाहगंज रोड पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे जब लोगों ने देखा तो सुधीर की मौत हो चुकी थी तथा मनोज बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है परंतु यह दबे जुबान से लोगों का कहना है कि ये घटना गन्ना लदी टैªक्टर-ट्राली से हुई है।

रजवाहो में नहीं आ रहा पानी, सूख रही फसले

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र में स्थित रजवाहों में पानी न आने के चलते किसानों की फसल सूख रही है किसान सूखी नसरों की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है।बता दें कि रबी की फसलों की बुवाई के समय जहां नहर पूरी तरह भरी आ रही थी मौजूदा समय में आलापुर तहसील क्षेत्र की रजवाहें पूरी तरह सूख चुकी है जिससे किसानों की फसल खासा प्रभावित हो रही है।रामनगर महुवर गांव निवासी रामदेव राजेश मिश्रा रामदीन समेत कई अन्य लोगों ने बताया कि बीते 10 दिनों से पानी ना आने के चलते फसल प्रभावित हो रही है वही अन्नापुर गांव निवासी रामू गोड़ राजेश कुमार दीपक राजेंद्र यादव चंद्र भूषण समेत कई अन्य किसानों ने अविलंब रजवाहे में पानी छोड़े जाने की मांग किया है।

हर्षोल्लास से हुआ नववर्ष का स्वागत

बसखारी, अम्बेडकरनगर। क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया। नववर्ष के स्वागत के लिए कहीं युुवा डी जे की धुनों पर थिरके और केक काट कर नव वर्ष का जश्न मनाया तो कहीं पर लोगों ने व्हाट्सएप व फेसबुक का इस्तेमाल एक दुसरे को बधाई देकर नव वर्ष का स्वागत किया। वह इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता शरद यादव ने नव वर्ष के स्वागत में केएन इंडस्ट्रीज बसखारी के प्रांगण में प्रीतिभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। युवा बसपा नेता शरद यादव ने बताया कि नववर्ष के मौके पर प्रीति भोज के आयोजन का उद्देश्य मात्र आपस में भाईचारा और प्रेम का संदेश देना है। इस अवसर पर लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए काफी संख्या में एकत्रित होकर नववर्ष मनाते हैं। विगत कई वर्षों से नव वर्ष के आगमन पर के एन इंडस्ट्रीज में इस तरीके का आयोजन होता रहा है।

अवकाश पर मेले में उमड़े श्रद्धालु

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध महात्मा गोविंद साहब मेले में रविवार को अवकाश के चलते श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से मेले में दुकानदारों के चेहरे पर खुशी साफ रूप से नजर आ रही थी। बता दें कि रविवार को ग्रामीण तबके के बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचे गोविंद सरोवर में स्नान के उपरांत पूजन अर्चन किया। पूजन अर्चन के उपरांत मेले में उमड़ी भीड़ ने मेले में लगी दुकानों खजला गट्टा व गन्ने की जमकर खरीदारी भी किया। मेले में मौत का कुआं वैरायटी सो चिड़ियाघर के अलावा झूला सर्कस काला जादू भी आकर्षष का केंद्र हैं जहां लोगों ने मनोरंजन भी किया।मेले में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। प्रवेश द्वार से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ आज देखते ही बन रही थी। वही मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने मेले में पहुंच मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने का निर्देश दिया।

तो टूरिस्ट बीजा पर लोगों को विदेश भेज रहे दलाल, शिकायत पुलिस से

अम्बेडकरनगर। सावधान! यदि आप नौकरी की आस में सऊदी अरब अथवा अन्य खाली देशो में जा रहे हो तो देश से बाहर जाने से पहले अपने बीजा को ध्यान से देख ले। कहीं ऐसा तो नहीं कि दलाल आपको टूरिस्ट बीजा के नाम पर देश से बाहर पहंुचा दे जहां आपको दोनों  समय भोजन के भी लाले पड़ जाये तथा 28 दिन बाद आपको वापस कर दिया जाये। कुछ ऐसा ही मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के गौरा निवासी चन्द्रशेखर पुत्र हौसिला के साथ घटित हुआ है। चन्द्रशेखर से दलाल संजय वर्मा निवासी ब्राहिमपुर थाना बेवाना में दुबई भेजने के लिए 70 हजार रूपया लिया तथा उसे वहां होटल के पार्क में काम करने के लिए भेजा। वास्तव में चन्द्रशेखर का बीजा टूरिस्ट बीजा था जिसकी जानकारी उसे दुबई पहंुचने के बाद हो सकी। वहां के पहुंचने के बाद वह काम तो नहीं पा सका बल्कि उसे इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ा। चन्द्रशेखर ने बताया कि उसने दुबई पहंुचने के बाद अपना पूरा समय समुद्र के किनारे खुले आसमान के नीचे बिताया। यहां पर उसके जैसे हजारो लोग भारत से गये थे जिन्हे नौकरी के नाम पर टूरिस्ट बीजा पर भेज दिया गया था। चन्द्रशेखर ने बताया कि उन्हे 24 घंटे में थोड़ा सा चावल व दो टुकड़ा मांस खाने को मिलता था जिसके सहारे वह जिन्दा रहते थे। पीने के लिए उन्हे 24 घंटे में एक गिलास पानी मिलता था। किसी तरह घर से दोबारा टिकट मंगवाकर वह वापस भारत लौटा। अपने साथ हुई धोखा धड़ी की शिकायत चन्द्रशेखर ने अकबरपुर थाने में की है। देखना यह है कि पुलिस इस धोखेबाज दलाल के विरूद्ध क्या कार्यवाही करती है।

नववर्ष पर हर तरफ रहा हर्षोल्लास का माहौल

धार्मिक स्थलो व पार्क में दिखी लोगों की भारी भीड़

अम्बेडकरनगर। नववर्ष पर हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल दिखाई पड़ा। धार्मिक स्थलो के अलावां पार्क में भी अपने परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने नववर्ष का खूब लुफ्त उठाया। स्कूल पढ़ने वाले बच्चो ने भी पार्क व धार्मिक स्थल पर जाकर नववर्ष पर मनोरंजन किया। जिले के प्रसिद्ध शिवबाबा धार्मिक स्थल पर लोगों की भारी संख्या देखी गयी। लोगों ने दर्शन पूजन कर नववर्ष पर अपने परिवार व शुभचिंतको के लिए मंगलमय जीवन की कामना की। वहीं फैजाबाद मार्ग पर स्थित अम्बेडकर पार्क में अपने निजी वाहनो व सवारी वाहन से कई परिवारजनो को देखा गया। अपने नन्हे-मुन्ने बच्चो के साथ कई परिवार के लोगों ने पार्क में जलपान व्यवस्था, केक व चाकलेट के साथ आपस में एक दूसरे को खिलाकर नववर्ष की हार्दिक बधाई दी। वहीं पार्क में स्थित विभिन्न प्रकार के लगे झूलो के पास जाकर अपने बच्चो को साथ में लेकर परिवार के लोगों ने झूला झूल कर आपस में नववर्ष की खुशिया बांटी। जैसे-जैसे दोपहर का समय  नजदीक आता गया पार्क में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। स्कूली बच्चो ने भी पार्क में पहुंचकर नववर्ष पर खूब लुफ्त उठाया। इसी बीच कई नवविवाहिता जोड़ी को भी देखा गया। पुरानी तहसील तिराहा स्थित हनुमान मंदिर में कीर्तन, भजन व आरती के समय काफी संख्या में लोग पहुंचकर नववर्ष पर मंगलमय जीवन की कामना की।

छात्राओं द्वारा केक काटकर किया नये साल का स्वागत

अम्बेडकरनगर। अरूणिमा फाउंडेशन द्वारा संचालित हो रहे विभिन्न सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रो पर छात्राओं द्वारा केक काटकर नये साल का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल सिन्हा, प्रदेश कार्यकारी अधिकारी ने बालिकाओं को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि बालिकाओं में हर क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की क्षमता है। बस एक कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। सम्मान और कामयाबी आपके कदम चूमेगी। गौरतलब है कि रविवार को कटरिया याकूबपुर सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र पर नये साल की खुशिया मनायी गयी। केन्द्र की संचालिका नीतू मौर्या ने बताया कि प्रशिक्षण का पहला बैच पूरा हो चुका है। अब नये वर्ष में नये बैच का आरंभ होगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच की अवधि छः माह की होती है। इसी क्रम में पंडाटोला शहजादपुर सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र पर भी केक काटकर नये वर्ष का स्वागत किया गया। ज्ञातव्य हो कि अरूणिम फाउंडेशन द्वारा जिले में भी विभिन्न जगह निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र चलाए जाते है कि जिसमे उन बालिकाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो ग्रामीण परिवेश से आती है। कार्यक्रम में फाउंडेशन के जिला प्रभारी हिमांशु पांडेय, रिन्कू श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, डा0 मेवालाल मौर्या, सहदेव मौर्या, शैलेन्द्र कुमार, रेखा सैनी, अनीता, शम्मी आदि मौजूद रहे।

गाजीपुर को शिकस्त दे आजमगढ बना विजेता

अम्बेडकरनगर। बीएन इंटर कालेज के मैदान पर जारी स्व0 सीताराम वर्मा मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2016-17 में रविवार को जाहिद क्रिकेट अकादमी गाजीपुर और एसेज स्पोर्ट्स आजमगढ़ टीम के बीच खेला गया। इसमें गाजीपुर की टीम के 105 रनो का पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम नौ विकेट से विजयी हुई। निर्धारित 20-20 ओवर के मैच में टास जीतने के बाद गाजीपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी संभाली। गाजीपुर बल्लेबाजो में अनस के सर्वाधिक 40 रन, आरिफ 12 रन, अमित 10 रनो की मदद से गाजीपुर की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर अतिरिक्त 16 रनो की मदद से 105 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी आजमगढ़ की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 12.4 ओवर में 109 रन बनाकर नौ विकेट से विजयी हुई। आजमगढ़ की टीम में बल्लेबाज यशवंत ने सर्वाधिक 66 रन, अभिषेक 19 रन, रिशू 15 रन अतिरिक्त आठ रन की मदद से 109 रन बनाकर विजय हासिल की। सोमवार का मैच ग्रीन पार्क कानपुर और सुल्तानपुर के बीच खेला जायेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नवीन जान तथा विशिष्ट जन के रूप में अरशद खां, शिवकुमार वर्मा, सर्वजीत सिंह, राकेश सोनकर, ललित मोहन श्रीवास्तव, पिन्कू यादव, मोहम्मद आरिफ खां, अनुराग उपाध्याय, राजीव उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
संक्षेप-
1. युवती की हालत गंभीर
अम्बेडकरनगर। सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थानान्तर्गत गिधुना निवासी चंदन (16) पुत्री मघऊ रविवार की सुबह अपने घर पर अज्ञात कारणो से जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण हालत गंभीर हो गयी। गंभीरावस्था में परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
2. महिला झुलसी
अम्बेडकरनगर। महरूआ थानान्तर्गत बरामद जरियारी निवासी रेखा (25) पत्नी शशिकांत यादव रविवार की सुबह अपने घर पर पंखे की स्वीच दबाते समय बिजली की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गयी। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *