पूर्व सपा विधायक के मार्केट में चल रहा था सट्टेबाजी का धन्धा, तीन गिरफ्तार
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। जिले में पुलिस ने सट्टेबाजी के काले धंधे का भंडाफोड़ करते हुए तीन सट्टेबाजों को धर दबोचा है। कई दिनों से पूर्व सपा विधायक की मार्केट में सट्टेबाजी का धंधा चल रहा था पर विधायक इस सबसे अनजान थे। पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से मोबाइल, कम्प्यूटर और पर्चियों समेत दो लाख की नकदी बरामद कर ली है।
शहर के थरवरनगंज में पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा की एक मार्केट है। मार्केट में विकास सक्सेना सीडी की दुकान चलाता है। फिर उसने दुकान में दवा की होलसेल दुकान खोल ली थी पर पिछले कुछ महीनों से उस दुकान की आड़ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सट्टेबाजी का धन्धा शुरू कर दिया था। इस मार्केट में काले शीशों के पीछे ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर सट्टे का धंधा चल रहा था। पूर्व विधायक की इस मार्केट में सीडी की दुकान में चल रहे इस सट्टेबाजी के धंधे में धंधेबाजों के लाखों के वारे न्यारे हो रहे थे और विधायक इन सबसे अनजान बैठे थे।
सट्टेबाजी के धंधे में आरोपी राहुल वर्मा, अंकित गुप्ता, विकास सक्सेना को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीओ सिटी आरके वर्मा के मुताबिक सट्टेबाज क्रिकेट 20-20 मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे। हर चौके, छक्के और विकेट पर अलग अलग सट्टे का रेट होता है। शहर के कई व्यापारी भी लाखों रुपये के इस सट्टेबाजी के जाल में फंसकर रुपया लगाते थे। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि मार्केट में ऑनलाइन सट्टेबाजी चल रही है। शहर के ही लोग इस ऑनलाइन सट्टेबाजी के गिरोह को आपरेट कर रहे हैं।
पुलिस तीनों सट्टेबाजों से पूछताछ कर रही है, इन सट्टेबाजों के कनेक्शन दिल्ली मुम्बई और विदेशों में बताए जा रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने बताया कि उनकी मार्केट में एक किराएदार ने दुकान ले रखी थी पर उसने दवा की दुकान खोल रखी थी। उनको किसी सट्टेबाजी या किसी धंधे की जानकारी नहीं है वो शहर से बाहर हैं।