पुलिस के द्वारा नगर में घूम रहे आवारा पशुओं के बांधी गयी रेडियम पट्टी
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी ।नगर में घूम रहे आवारा पशुओं के लगातार दुर्घटना ग्रस्त होते देखकर पलिया के क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी ने एक नयी मुहिम शुरू कर दी है जिसमें उन्होने अपनी पूरी टीम के साथ घूम रहें आवारा पशुओ को रेडियम पट्टी पहना रहें हैं जिससे नगर में जगह जगह घूम रहे आवारा पशु दुर्घटनाओं से बच सके और इधर पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाई गयी इस मुहिम को देखकर नगर वासी जमकर सराहना कर रहें हैं ।
आपको बताते चले की नगर के मुख्य मार्गो पर घूम रहें आवारा पशुओं की वजह से रात के समय आयेदिन दुर्घटनायें हो रहें हैं जिसमें यह पशू तो चोटिल हो ही रहें हैं साथ में वाहन चालक भी चोटिल हो जाते हैं जिसको देखकर श्रेत्राधिकारी प्रदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी दीपक शुक्ला के द्वारा अपनी पुलिस टीम और नगर वासियों की मदद से नगर में घूम रहें आवारा पशुओं को चिन्हित कर उनके गले में रेडियम पट्टी बांधी गयीं हैं ।प्रभारी दीपक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बाईपास रोड, मेला रोड ,मंडीसमिति के सामने ,स्टेशन रोड पर घूम रहे आवारा पशुओं को रेडियम पट्टी बांधी गयी है और आगे भी यह मुहिम चलती रहगी ।
बाक्स
रेडियम की पट्टी लगाना तो कुछ हद तक ठीक है।लेकिन इसका हल निकलना जरूरी है।इसके लिए एक या दो दिन पुम्प्लेट छपवाकर वितरित किया जाय कि यदि किसी के जानवर है तो वो अपने कब्जे में रखे अन्यथा उसे लोगो को सुपुर्दगी में दे दी जाएं