गरीब,मज़लूमो के बीच कम्बल व गर्म वस्त्र वितरित किया गया
अखिलेश सैनी/बलिया
बलिया नगरा।स्थानीय नेशनल कान्वेंट स्कूल के छात्र शाखा एनसीएस स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में शनिवार को क्षेत्र के गरीब,मज़लूमो के बीच कम्बल व गर्म वस्त्र वितरित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य नफीस अहमद ने बुजुर्ग गरीब महिलाओ को कम्बल प्रदान कर कार्यक्रम को गति दिया
कम्बल वितरण के अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य नफीस अहमद ने कहा कि सेवा परमो धर्मः।गरीब मजलूम की सेवा करना ही परम धर्म है।कहा कि समाज में तमाम ऐसे गरीब लोग है।जिन्हें समय से भोजन नही मिलता है।उनके बच्चे गर्म कपड़ो के आभाव में ठिठुरते है।ऐसे गरीब लोगो को उनकी जरूरत की चीजे उपलब्ध कराना ही सेवा है।श्री अहमद ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने से मिलने वाला ज्ञान तभी सही तरीके से चरितार्थ होता है।जब हम उसका उपयोग मानवता के पालन हेतु करें।छात्र छात्राओ के हाथो गर्म वस्त्र,कम्बल पाकर तमाम गरीब बुजुर्ग पुरुष महिलाओ एवं बच्चों के चेहरे पर मुस्कान फ़ैल गई।इस अवसर पर अध्यापक इदरीस कमर,विष्णु शर्मा,राहुल कुमार,सोसाइटी के पदाधिकारी कैफ अंसारी,गजल परवीन,नेहा यादव,अताउद्दीन,रोशन,सुचित्रा आदि मौजूद रहे।संचालन अवैस असगर ने किया।अंत में सभी सहयोगियों के प्रति सोसाइटी के अध्यक्ष गौरव दुबे ने आभार व्यक्त किया