अज़हर उददीन की कलम से फतेहपुर की मुख्य ख़बरें
अमौली(फतेहपुर) चांदपुर थाना के अमौली क़स्बे से विसात खाना की दुकान से बीती रात हज़ारो की चोरी।
कस्बे के ज्ञानेन्द्र मिश्रा पुत्र राम प्रसाद मिश्रा की विसात खाना की छोटी दुकान है जिसमे घडी, पर्स, टार्च जैसी रोजमर्रा की चीजे बेचता था। शाम को भुक्तभोगी अपनी दुकान अच्छे से बंद कर के गया था। बीती रात चोरो ने उसकी दुकान का ताला तोड कर सभी सामान यंहा तक की पान मसाला तक ले गया। दुकानदार ने बताया की उसका इन्वर्टर समेत सभी माल ले कर चोर चम्पत हो गए। सुबह जब दुकान पंहुचा तो ताला टुटा हुआ था और सारा सामान गायब था। दुकानदार ने चौकी में तुरन्त सुचना दी।
-
ठंड का कहर जारी ठिठुरन भरी सर्दी से महिला समेत 2 की मौत थरियांव एवं अशोथर थाना क्षेत्रो में हुई घटनाये।
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत थरियांव थाने के nh2 में आमापुर के निकट हुई घटना।
-
कोटेदारी के विवाद में गुरुवार को दो पक्षो में हुए गोली कांड के मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं सपा नेता इंद्रसेन समेत छ के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
पेड़ से लकड़िया तोड़ते समय अधेड़ की गिर कर मौत किशनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर की घटना।
फतेहपुर जनपद की सपा पूर्व सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारणी एवम सदस्य महिला आयोग नफीसा बानू ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की अर्थी निकालकर पुतला दहन किया मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी से निकाले जाने पर किया विरोध।
- अपर पुलिस अधीक्षक राज कमल यादव के निर्देशन में आज दिनांक 31/12/2016 को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में आगामी होने वाले चुनाव को लेकर जनपद के समस्त थानों से उपनिरीक्षक व अरक्षिगणो की ली गयी मीटिंग मीटिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अपने क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे तथा चुनाव से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे। तथा किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जायेगी।