जनपद मऊ में परम्परागत एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

संजय ठाकुर

मऊ : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाईन में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता व धुम्रपान व मादक पदार्थों के सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण कर शपथ दिलायी गयी, इसके अतिरिक्त सर्किल के थानों में क्षेत्राधिकारीगणों एवं सभी थानों/चौकियों पर सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित कर्मचारीगणों को शपथ दिलायी गयी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मचारीगणों क्रमशः श्री सुदामा राम प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, उ0नि0 बेचन कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्धितिय, उ0नि0 अमित मिश्रा, एचसीपी सेनापति सिंह, आरक्षी अजय यादव, सुशील यादव, नीरज शर्मा, विवेक पाण्डेय, शत्रुधन यादव स्वाट टीम, आरक्षी सिकंदर डीसीआरबी, आ0 सुरेश यादव पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, आ0 अजीत पटेल सोशल मीडिया सेल, आ0 अनिल यादव, महेन्द्र, सर्वेश कुमार स्वाट टीम प्रथम, आ0 अमृतांशु मिश्रा, विवेक सिंह, सर्विलांस सेल, शैलेन्द्र कन्नौजिया, रामप्रवेश मद्धेशिया, मान सिंह साइबर सेल व महिला आरक्षी रूक्साना बेगम महिला कौशल विकास केन्द्र व श्री हरिशंकर सिंह प्रभारी यूपी100, एचसीपी राजबहादुर पाल, एचसीपी बृजराज सिंह, आ0 सुनील यादव, सुरेश कुमार, रामबचन व हो0गा0 बालगोविन्द यूपी100 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले निम्नलिखित लोगों सहित आदि कुल 12 लोगों को साल व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया-
1. रितेश व राजन चौरसिया निवासी जुम्मनपुरा थाना कोपागंज बन्धुओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण व अन्य कार्यों द्वारा महत्वपूण भूमिका निभायी जाती है
2. राजन विश्वकर्मा निवासी कुर्थीजाफरपुर थाना कोपागंज जो योग के क्षेत्र में विशेष रुचि लेकर लोगों को जागरुक करते हैं।
3. मौलवी इफ्तेखार निवासी प्यारेपुरा थाना दक्षिणटोला जो नगर की शांति व्यवस्था एवं सांम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में इनकी विशेष भूमिका रहती है।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों सहित उपस्थित समस्त सामाजिक/ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गये। तदोपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाईन से लेकर स्पोर्ट स्टेडियम तक बालकों की क्रासकंट्री रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *