निवेशकों के धन और अभिकर्ताऑ का सम्मान वापस लाने के लिये हुई एक महत्वपूर्ण बैठक
मोहम्मद शरीफ
सेबी द्वारा साइँ प्रसाद ग्रुप ऑफ कम्पनी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है व आफिस शील किये हुए एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी गरीब का पैसा वापस होने का नाम नहीँ ले रहा है ।आर के पी के प्रवक्ता के अनुसार कहने को तो हर कोई पार्टियाँ गरीबो की समस्याओं की बात करती है परन्तु क्या ये गरीब लोग नहीँ है जो अपना खून पसीना बहा कर चंद पैसे अपने बच्चों के भविष्य के लिये बेटी की शादी या फिर अपने बुरे वक्त में काम आने के लिये इस कम्पनी में अपना पैसा जमा करा कर अपना मसीहा ढूँढ रहे है।
ऐसी ही गरीब जनता व गरीब अभिकर्ता की विपदा को देख कर एक संस्था सर्वहित महाकल्याण एसोसिएशन के महासचिव एसo एसo सिखरवार एवं राजनैतिक पार्टी राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रभारी अशोक चन्द लोधा ने कहा कि हमने बीड़ा उठाया है कि गरीबों का पैसा वापस दिलवाकर ही रहेंगे ! इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिये आज कानपुर के माँ शारदा गेस्ट हाउस किदवई नगर में अभिकर्ताओं और जमाकर्त्ताओ की समस्स्याओ को लेकर एक बैठक हुई । जिसमें मुख्य रुप से जीoसीo कटियार,आरo केo कटियार,रामअभीलास यादव,एo केo बाथम,सिराज आलम नियाजि,संजय पाल, उपस्थित हुए ।