बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय/वेदप्रकाश शर्मा

युवक ने किया विवाहिता से जबरन दुष्कर्म, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।

बलिया : पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता से गांव के ही एक युवक ने जबरन दुष्कर्म कर दिया और जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने आरोपी जपनीश चौहान के खिलाफ धारा 376 व 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया और आरोपी की तलाश में जुट गई।
बताते चलें कि पीड़िता की शादी हो चुकी है  वह मायके आयी थी। इसी बीच वह अपने मायके में जपनीश नामक युवक के हवश का शिकार बन गई।

चोरों ने दरवाजे पर खङी बोलेरो पर किया हाथ साफ।

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मंगलवार की देर रात चोरो दरवाजे पर खड़ी एक बोलेरो को चुरा लिया।घटना की लिखित सुचना थाने में दे दी गयी है।
 बताते चलें कि मुबारकपुर गांव निवासी डा. सुरेश राय ने रोज की भाँति अपनी बोलेरो कार को शाम के वक्त बच्चा जी राय के अहाते में खड़ी कर दिए। देर रात किसी समय मौका पाकर चोरो ने इस वाहन पर अपना हाथ साफ कर दिया।

ठंड लगने से किशोर अचेत।

बलिया : बासडीहरोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बुधवार की सुबह एक किशोर को ठंड लगने से  अचेत हो गया। आनन फानन में उसे घरवालों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। किशोर सुबह के समय घर से शौच करने जा रहा था।

गुमटियों का ताला तोड कर चोरों ने हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ।

बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर दक्षिण चट्टी स्थित दो गुमटियों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
बताते चलें कि रतसर निवासी अर्जुन गुप्ता की मिठाई की दुकान और सोनू कन्नौजिया की जनरल स्टोर की दुकान गुमटी में संचालित है ।मंगलवार की रात गुमटियों का ताला तोड़ हजारों रूपये का  रिचार्ज कूपन सहित खाद्यान उठा ले गये।

चतुर्भुज नाथ मंदिर पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा विकास कार्य के शिलान्यास की तैयारी में जुटे भाजपाई।

बलिया : सिकंदरपुर में 29 दिसंबर को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा के सिकंदरपुर कस्बा के चतुर्भुज नाथ मंदिर पर होने वाले पर्यटन मंत्रालय द्वारा विकास के कार्यों का शिलान्यास के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जी जान से जुट गए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख अच्छेलाल यादव ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री द्वारा चतुर्भुज नाथ मंदिर प्रांगण से ही आधा दर्जन चयनित धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों का शिलांयास किया जाएगा। वही चतुर्भुज नाथ मंदिर प्रांगण में ही जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा।

दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल।

बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के बैरिया रेवती मार्ग पर चौबेछपरा ढ़ाला के समीप दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गये। पुलिस जीप से सभी घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने रामसेवक (45) निवासी मधुबनी थाना बैरिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीरावस्था में एक को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

हाईटेंशन तार जोङते समय प्राइवेट लाइन मैन की मौत, जेई फरार, ग्रामीणों ने शव रखकर रोड पर लगाया जाम।

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा – कासिमाबाद मार्ग पर अखनपुरा गांव के पास हाईटेंशन तार जोड़ते समय एक प्राइवेट लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि साथ काम कर रहे अन्य मजदूर विद्युत के झटके से दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौजूद जेई फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। आरोप था कि जेई रामबाबू राय ने बगैर सी-डाउन ही मुड़ेरा गांव निवासी लक्ष्मण मौर्य (37) पुत्र स्व़ सहदेव मौर्या व अन्य कर्मचारियों को गुमराह कर तीन दिन से टूटे हाईटेंशन तार को जोड़वा रहे थे, जो प्राइवेट लाइनमैन लक्ष्मण के मौत की कारण बनी। घटना की खबर मिलते ही लाइनमैन के गांव से सैकड़ों लोग पहुंच गये। शव को देख परिजनों के करूण क्रंदन से वहां पर मौजूद हर किसी की आंखे डबडबा जा रही थी। पत्नी सीमा तथा बड़ा भाई शंकर मौर्या का रोते-रोते बुरा हाल था। मृतक लाइनमैन के दोनों बच्चे पिता की मौत से बेखबर हर किसी की ओर टकटकी लगाये देख रहे थे। मुड़ेरा गांव के लोगों ने बताया कि हम लोगों के तरफ घटना के वक्त विद्युत आपूर्ति जारी थी। इससे स्पष्ट होता है कि जेई जंफड़ के सहारे ही तार को जोड़वा रहा था, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया।

20 लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार।

बलिया : भीमपुरा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक राजनाथ यादव के नेतृत्व में कसेसर के पास स्थित ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर एक युवक को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बलिया : जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने ठंड को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को 30 दिसम्बर तक बंद करने का आदेश दिया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *