घाघरा के तेवर तल्ख देख सहमे लोग, तटबंधों पर बढ़ रहा दबाव
अंजनी राय
बलिया : घाघरा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे तटबंधों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं प्रशासनिक तंत्र केवल बाढ़ चौकियां स्थापित कर औपचारिकता पूरी करने में लगा है। तहसील क्षेत्रों के अधिकारी बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर सबकुछ ओके की रिपोर्ट लगा दे रहे हैं। जबकि रेवती के टीस बंधा और जयप्रकाश नगर के बीएसटी बांध पर ज्यादा खतरा मंडराता नजर आ रहा है। बीएसटी बांध पर लगभग छह सौ मीटर में तीन सेक्टर में बांट कर लगभग 23 करोड़ की लागत से कटानरोधी कार्य कराया गया है। उस स्थान पर भले ही कोई खतरा नहीं है किंतु उससे अलग कुछ दूरी पर ही नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बीएसटी बांध पर अठगांवा और नरहरिधाम बस्ती के सामने ज्यादा खतरा है जहां कोई कटानरोधी कार्य नहीं कराया गया है। जहां तक कटानरोधी कार्य हुआ है उससे मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही घाघरा कटान कर रही है। इसके अलावा रेवती के टीएस बंधे पर भी दबाव बढ़ने से लोग सहमे हुए हैं।