गोविंद साहब में उमड रही है श्रद्धालुओं की भीड़, उच्चको ने आधा दर्जन से अधिक लोगों की काटी जेब
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेले में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी। क्रिसमस-डे के दिन अवकाश के चलते श्रद्धालुओ का रेला मेले में उमड़ पड़ा। गोविंद दशमी के उपरांत श्रद्धालुओ की यह सबसे अधिक भीड़ थी। भीड़ ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये तथा मेले में उमड़ी भीड़ से दुकानदारो के चेहरे खिले नजर आये। मेले में लगे झुला, वैरायटी-शो, मौत का कुंआ, चिड़िया घर समेत कई अन्य स्थानों पर भीड़ का रेला उमड़ पड़ा।
लोगो ने खजले, गट्टे, गन्ने की दुकानों पर जमकर खरीदारी किया। वहीं रविवार की भोर से ही श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओ की भीड़ में मठ के बगल स्थित गोविंद सरोवर में स्नान के उपरांत गोविंद समाधि पर मत्था टेक कर पूजन अर्चन किया। हालांकि मेले में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियो को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा और मेले में आधा दर्जन से अधिक लोगों की जेब कटी थी। राजेसुल्तानपुर के रामसिंगार तिवारी की मोबाइल उच्चको ने खरीदारी करते समय उड़ा दिया। एसडीएम विनय कुमार गुप्ता, मेला प्रभारी संदीप सिंह समेत कई अन्य राजस्व व पुलिस कर्मी लगे रहे।