नोट की चोट बदतर होते हालात
फारूख हुसैन/लखीमपुर (खीरी)
नोट बंदी के 44दिन के बाद भी बैंको के हालात नहीं सुधर पाये हैं हर जगह जैसे कैश के लिए हाहाकार मचा हुआ है ।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नोट बदीं की योजना के चलते काले धन पर तो अंकुश शायद ही लग पाया हो परंतु आम जन पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है ।जिसके चलते ग्राहकों को बहुत ही परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है ।जिसके कारण आज पलिया क्षेत्र के संपूर्णा नगर की इलाहाबाद बैंक में दो दिन से कैश न होने से हाहाकार मच गया जिसके कारण उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और रोड पर खड़े होकर लगभग दो घंटे तक चक्का जाम कर दिया ।जिसके कारण मौके पर पहुँचे एसओ धर्मेन्द्र कुमार ने और बैंक मैनेजर ए एन वर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि कुछ देर बाद कैश मंगवाकर दिया जायेगा ।तब जाकर लोगों ने जाम खोला।