कभी भी जारी हो अधिसूचना, तैयारी पूरी है – जिला अधिकारी आजमगढ़
यशपाल सिंह/आजमगढ़
आज़मगढ़ : विधानसभा चुनाव 2017 की कहीं आहट है तो कहीं सुगबुगाहट है। निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने का इंतज़ार हो रहा है। राजनितिक दल काफी पहले से ही चुनावी तैयारी कर रहे हैं। उधर प्रशासन शासन भी एलर्ट मोड़ पर आ गया है। अधिसूचना जारी होने के पहले ही आजमगढ़ में प्रशासनिक अफसरों ने लगभग सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई और पुलिस कप्तान कुंतल किशोर ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपनी बात रखी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई का कहना था कि अधिसूचना जारी होने के बाद सभी दायित्वों के निर्वहन के लिए टीमें गठित कर ली गयी हैं। सभी राजनितिक दलों से कह दिया गया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के भीतर पोस्टर आदि हटा लें। यह भी बताया कि इस बार के चुनाव में इंटरनेट मोबाइल एप का खूब इस्तेमाल होगा। मतदाता व ड्यूटी में लगे अफसरों को कई जानकारी मिलेगी। गूगल मैप से बूथ पता चलेगा। बताया कि चुनाव में जनता तक सभी जानकारी समय समय पर पहुंचाई जाती रहेगी। अफवाह खासकर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई होगी। कॉल सेण्टर भी बनाया जाएगा। एसपी कुंतल किशोर ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम होंगे और अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की जायेगी।