मुख्यमंत्री ने किया जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और अधिकारियों के साथ बैठक

सिंचाई विभाग के अफसरों को छुट्टी पर रोक बाढ़ पीडि़तों को बांटी राहत सामग्री

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी – शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का वृहद हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। इनके उपरांत सिसैया स्थित ओएनजीसी हास्पिटल कैम्पस में उनका राजकीय हैलीकाप्टर उतरा। जहां जनपद आगमन पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ओ0एन0जी0सी0 सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बाढ़ के दृष्टिगत अबतक की गई तैयारियों की समीक्षा की और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिले में अब तक बाढ़ से निपटने के लिए की गयी तैयारियों का पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जहां पर नदियां कृषि भूमि का कटान कर रही है और फसले नष्ट हो रही है।

वहां पर बम्बू क्रेट लगाने में तेजी लायी जाय। जिससे कृषि भूमि को बचाया जा सके। उन्होनें कहा कि बाढ़ गस्त क्षेंत्रों में बनाई गई बाढ़ चौकियां 24 घण्टे सक्रिय रहें। जो स्थल कटान के दृष्टिगत संवेदनशील है उनकी सतत निगरानी की जाय। बाढ़ चौकियों पर पेट्रोमैक्स की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय। धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने धौरहरा तहसील के साहबदीनपुरवा और संरैयाकलां गांवों में कटान तेजी से होने का उल्लेख किया। जिसपर मुुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अफसरों को निर्देशित किया कि इन गांवों में कटान से निपटनें के काम में तेजी लायी जाय। मुख्यमंत्री ने जनपद में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए कहा कि जनपद के सिंचाई विभाग के अफसर बाढ़ की समस्या कम होने तक छुट्टी पर नही जायेगे। उन्होनें सिंचाई विभाग के अफसरों को बाढ़ से निपटने के कार्यो में और अधिक गति लाये जाने का निर्देश दिया और कहा कि बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए जनपद को पर्याप्त धनराशि दी गई है। अतः इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़गस्त क्षेत्रों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाय। यदि वह वहां से नही हटना चाहते तो उन्हें राहत सामग्री वही पर पहुचाई जाय। समीक्षा बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीडि़तों से मुलाकात की उनकी ध्यान से सुनी और उन्हें राहत सामग्री वितरित किया। इस मौके पर राहत आयुक्त संजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, सांसद अजय मिश्र टेनी, रेखा अरूण वर्मा, विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, सौरभ सिंह सोनू, रोमी साहनी, अरविंद गिरि, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *