विधायक ने मुख्यमंत्री से बया की बाढ़ की हालत, कई गांवों का ज़िक्र कर लगाई बचाव की गुहार
फारुख हुसैन
पलिया कलाँ: शुक्रवार को लखीमपुर खीरी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे और बचाव कार्य की समीक्षा को पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय विधायकों के साथ भी बैठक की इस दौरान पलिया विधायक रोमी साहनी ने भी उन्हें बाढ़ की स्थिति के संबंध में अवगत कराया। विधायक रोमी साहनी ने बाढ़ प्रभावित गाँव जंगल न7, जगन्नाथ टांडा, छंगा टांडा के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी दी। विधायक ने बाढ़ प्रभावित गाँवो के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया और बचाव कार्य की मांग की।आ जंगल न7,जगन्नाथ टांडा, छंगा टांडा सहित कई गांव शारदा नदी के कटान की चपेट में है।
इन गांवों का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है ये बात सुनकर मुख्यमंत्री जी ने हवाई सर्वे किया और संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाई और बाढ़ कटान रोकने लिये तत्काल प्रभाव से कार्य करने का आदेश दिया ।