सरकारी अस्पतालों में भी बेहतर सुविधाये मिल सकती हैं – तहसीलदार अनिल कुमार यादव
फारुख हुसैन
पलिया कलां (खीरी): पलिया तहसीलदार अनिल कुमार यादव ने सरकारी अस्पतालों में भी बेहतर सुविधाएं मिल सकती हैं इसकी मिसाल पेश की। उन्होंने प्रसव पीड़ा के बाद अपनी पत्नी को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार को उनकी पत्नी ने एक पुत्री को जनम दिया। अंबेडकरनगर के रहने वाले अनिल कुमार यादव को इसी वर्ष मई महीने में पलिया का तहसीलदार बनाया गया था, इससे पहले वे रायबरेली में इसी पद पर तैनात थे।
अनिल कुमार यादव ने बताया कि कुछ महीने पहले उन्होंने सरकारी अस्पताल में अपनी पत्नी राधा यादव का चेकअप कराया था। तब यहां के सहयोगात्मक रवैये, अनुभवी चिकित्सकों पर उन्हें भरोसा हो गया. प्रसव पीड़ा के चलते आज पत्नी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर अपराह्न 12 बजे उनकी पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया। जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपील की है कि हम सभी को सरकारी सुविधाओं पर भरोसा करना चाहिए। सीएचसी अधीक्षक डा. एसके चौधरी ने बताया कि डा. शिल्पी श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स शशि प्रभा, रजवंत कौर, निधि रावत, शकुंतला आशा, कालिन्द्री आशा और काउंसर अंकित दीक्षित ने अपनी जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन किया। जिसके बाद नार्मल डिलीवरी संभव हो सकी।