घोसी (मऊ) के समाचार रूपेन्द्र भारती के संग

मऊ : घोसी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय द्वारा वांछित दो वारंटियों को गिरफ्तार कर चलाना कर दिया।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला निवासी रामधेनी गुप्ता पुत्र चंद्रदेव के विरुद्ध 2015में419,420,406,504आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय में हाजिर न होने को लेकर जारी वारंट पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया । दूसरी घटना क्षेत्र के तिलई बुजुर्ग निवासी सोचन पुत्र देवकी का पत्नी ने न्यायालय में भरण पोषण का मुकदमा दर्ज कराया था। न्यायालय ने भरण पोषण करने का आदेश दिया था। भरण पोषण न देने पर न्यायालय ने वारंट जारी किया था। दोनों की घोसी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

मऊ : घोसी कोतवाली के बनाफ़ा निवासिनी संगीता पत्नी राधेश्याम ने शुक्रवार को विवाद को लेकर स्वम को तथा बचाने आये पति को मारपीट कर घायल करने के आरोप में दो भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार बनाफ़ा निवासिनी के पति राधेश्याम ने गांव के बगेदु यादव से खेत बैनामा लिया था।इस को लेकर पति के भाई गुलाबचंद व घनश्याम पुत्रगण पलकधारी कब्जा करने की धमकी देते रहे।शुक्रवार को जब प्रार्थनी साझे के हैंडपम्प से पानी भरने को गई तो गुलाबचंद व घनशयाम ने मना  करते हुये मारने पीटने लगे बचाने आये पति को भी मारपीट कर घायल कर दिए।

मऊ : घोसी कोतवाली पुलिस ने वृहस्पतिवार की रात्रि 11बजे असना नहर पुलिया के पास से हल्की मुठभेड़ के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।दूसरा फायर कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
कोतवाल परमानन्द मिश्रा को गस्त के दौरान असना नहर पुल के पास चेकिंग कर रहे थे।तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए।जब साथ के हमराहियो ने टार्च जलाकर रोकने की कोशिश किये,तो दोनों पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मुड़ा के भागने लगे।हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसल गई।पुलिस को आता देख कर एक नए कट्टे से फायर कर दिया।किसी को लगा नही।जब वह दूसरे फायर के लिये कट्टा लोड करने लगा।तभी पुलिस ने उसको पकड़ लिया।दूसरे को पकड़ने के लिये पुलिस पीछा किया,तो वह अंधेरे का लाभ उठा कर नहर पटरी से रसूलपुर की तरफ भागने में सफल रहा।पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम राजनगुप्ता पुत्र कामता निवासी इदारतगंज,मोहम्मदाबाद गोहना के रूप में हुई।तलाशी में उसके पास से 315बोर का कट्टा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी बरामद किया।राजन गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम पर हमने ही फायर किया।मोटरसाइकिल को चोरी का बताया।भागने में सफल रहे अपने साथी का नाम अजीत यादव पुत्र चन्द्रिका निवासी ताहिरपुर रानीपुर बताया।यह भी बताया कि अजीत यादव के पास भी कट्टा था।पुलिस ने जान मारने की नीयत से फायर करने,चोरी की मोटरसाइकिल रखने आदि को लेकर मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए राजन गुप्ता का चालान कर दिया।

मऊ : घोसी ब्लॉक के सरायगनेश में ग्राम प्रधान के मृत होने से रिक्त ग्राम प्रधान का चुनाव 25अगस्त को सम्पन्न होगा । इसके लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टी स्थानीय प्रशासन की देखरेख में रवाना हो गया । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी घोसी डॉक्टर छेदीलाल सोनकर ने कहाकि ग्राम प्रधान का चुनाव निष्पक्ष एवं कड़ी व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराया जायेगा ।

मऊ :जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति पखवाड़ा 16 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाये जाने के सम्बन्ध में जनपद के सभी प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिन्दल द्वारा छात्र/छात्राओं को किस प्रकार फार्म आवेदन करना चाहिए विस्तारपूर्वक बताया गया। वर्ष 2018-19 में छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में विशेष अभियान के तहत दिनांक 16 अगस्त से 31 अगस्त तक छात्रवृत्ति पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 21 से 27 अगस्त, 2018 तक विशेष अभियान चलाकर पात्र छात्रों से छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेन भरवाया जायेगा। इसके लिए जनपद की समस्त संस्थानों के नामित नोडल अधिकारी स्वयं संस्थान में उपस्थित रहकर यदि वहां आनलाइन व्यवस्था होगी तो फार्म भरवाना सुनिश्चित करेगें अन्यथा छात्रों को आनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित करेगें। आनलाइन आवेदन में छात्र कोई कठिनाइ होगी तो उसे भी दूर कराने का प्रयास करेंगे। जिससे कि अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।

उक्त अवसर पर अल्प पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित जनपद के सभी प्रधानचार्य उपस्थित रहंे।

मऊ : 01 जनवरी,2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु आयोग द्वारा निर्धारित की गयी कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए सभी राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये गये कि अपने विधान सभा से संबन्धित सभी बी0एल0ओ0 को घर-घर भेजकर नये मतदाताओं का फार्म भरवाने तथा निर्वाचन सूची का सही सत्यापन कर अपने रजिस्टर में दर्ज करें। जनपद के सभी महाविद्यालयों में नये मतदाताओं के लिए हेल्प डेक्स स्थापित करने के निर्देश दिये गये। जिससे कि अधिक से अधिक मतदाता बन सके तथा उनको पता चल सके कि हमारे मतदाता बनने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। कोई भी व्यक्ति जिनकी उम्र 01 जनवरी,2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहें हैं वह फार्म 06 भरकर नये मतदाता बन सकते हैं तथा अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। दिनांक 13 सितम्बर, 10 अक्टूबर, 24 अक्टूबर,2018 को विशेष रूप से मतदाताओं का नाम सत्यापन किया जाना तथा जिनके नाम मतदाता सूची में फीड हो चुके हैं उनके नाम पढ़कर सुनाया भी जायेगा। दिनांक 09 सितम्बर, 23 सितम्बर, 07 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 2018 को विशेष अभियान तिथि को समस्त बी0एल0ओ0 अपने-अपने बूथों पर प्रारूप 6, 7, 8 के साथ उपस्थित रहेगें।  उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

मऊ :उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 25.08.2018 को जनपद में ‘‘सुपोषण स्वास्थ्य मेला‘‘ आयोजित करने संबन्धी दिशानिर्देश निर्गत किया गया है। उक्त क्रम में अवगत किया गया है कि दिनांक 25.08.2018 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा साईटिफिक कवेन्शन सेन्टर (के0जी0एम0यू0) लखनऊ में पूर्वान्ह 09:00 बजे पोषण अभियान का शुभारम्भ किया जाना है, जिसका 10:00 बजे से 12.30 बजे तक दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जायेगा। जनपद में इस मेले का 03 स्तरों पर आयोजन किया जायेगा-

1-जनपद स्तर पर ‘‘सुपोषण स्वास्थ्य मेले‘‘ का आयोजन जिला अस्पताल, मऊ के प्रांगण में किया जायेगा। पूर्वान्ह 08:00 बजे से 09:30 बजे विभिन्न लोक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें। मुख्य अतिथि विधायक, घोसी फागू चौहान का पूर्वान्ह 09:30 बजे संबोधन किया जायेगा। अपरान्ह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक पोषण अभियान एवं सुपोषण स्वास्थ्य मेले के शुभारम्भ का लखनऊ से लाईव टेलीकास्ट होगा। उद्घाटन तथा पोषण प्रदर्शनी का अनावरण अपरान्ह 12:30 बजे होगा। अपरान्ह 01:00 बजे जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वागत एवं उद्बोधन किया जायेगा। इसके बाद क्रमशः जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला पंचायतीराज अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्धारित विषयों पर जानकारी दी जायेगी। अपरान्ह 2:15 बजे अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया जायेगा। मेला सायं 6:00 बजे तक चलेगा।

2-ब्लाक स्तर पर ‘‘सुपोषण स्वास्थ्य मेले‘‘ का आयोजन सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जायेगा। पूर्वान्ह 08:00 बजे से 10:00 बजे विभिन्न लोक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें। अपरान्ह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक पोषण अभियान एवं सुपोषण स्वास्थ्य मेले के शुभारम्भ का लखनऊ से लाईव टेलीकास्ट होगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित नोडल अधिकारी एवं मेडिकल आफिसर द्वारा अपरान्ह 12:30 बजे उद्घाटन तथा पोषण प्रदर्शनी का अनावरण होगा। अपरान्ह 12:30 बजे से 06:00 बजे तक सम्बन्धित विभागों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण सेवाओं तथा पंचायती राज के स्टाल प्रदर्शित करते हुए सेवाएं दी जायेगी।

3-ग्रामीण स्तर पर ‘‘सुपोषण स्वास्थ्य मेले‘‘ का आयोजन ए0एन0एम0 उपकेन्द्रों पर किया जायेगा। पूर्वान्ह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक लाभार्थियों का उपकेन्द्र स्थल तक मोबिलाइजेशन किया जायेगा। पूर्वान्ह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक पोषण अभियान एवं सुपोषण स्वास्थ्य मेले के शुभारम्भ का लखनऊ से लाईव टेलीकास्ट होगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित नोडल अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा अपरान्ह 12:30 बजे उद्घाटन तथा पोषण प्रदर्शनी का अनावरण होगा। अपरान्ह 12:30 बजे से 06:00 बजे तक सम्बन्धित विभागों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण सेवाओं तथा पंचायती राज के स्टाल प्रदर्शित करते हुए सेवाएं दी जायेगी।

मऊ :स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत (ग्रामीण) लगाये गये नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 30 सितम्बर,2018 तक अपने जनपद को खुले में शौच मुक्त करना है इस लक्ष्य के पूर्ति के लिए केवल 37 दिन बाकि है इसलिए लक्ष्य पूर्ति के सापेक्ष प्रति दिन 1030 शौचालय बनाने है इसलिए निर्धारित समय के अन्तर्गत जितने शौचालय बचे है उसको जल्द से जल्द पूर्ण करा लें और फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण करा लें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी द्वारा सलाहाबाद के ग्राम प्रधान एवं सिक्रेटरी की खराब प्रगति पर काफी नराजगी व्यक्त की गयी तथा सख्त निर्देश दिये कि जितने भी शौचालय बचे है उसको जल्द से जल्द पूर्ण करा लें तथा सरवाॅन में 426 शौचालय बनवाने को दिया गया था जिसमें से मात्र 176 की फाटो अपलोडिंग की प्रक्रिया पूर्ण मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी के उपर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सख्त निर्देश दिये कि बचे हुए शौचालय का कार्य समय सीमा के अन्दर पूर्ण करा ले।

उक्त अवसर बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान एवं सिक्रेटरी को सख्त निर्देश दिये कि जितने शौचालय निर्माण हेतु बचे है उसे पूर्ण करा कर फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण करा ले नही तो आपके खिलाफ नोटिस जारी कर दी जायेगी इसमें किसी प्रकार की लपारवाही क्षम्य नही है। क्योकि इसकी समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं कर रहें है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लगाये गये नोडल अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये कि जितने भी गांव ओ0डी0एफ0 कराना है उसका कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा लें।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी डी0पी0 पाल, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सिक्रेटरी सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *