152 चालकों को डीएम ने थमायी ई-रिक्शा की चॉबी
अखिलेश सैनी
बलिया। नगरीय क्षेत्रो में ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने 152 ई-रिक्शा का वितरण किया। सभी ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की बात कहते रहे। साथ ही पूरी ईमानदारी व मेहनत से कार्य करते हुए अपनी आय बढ़ाने को कहा।
नगपालिका बलिया के 24, रसड़ा के 30, नगर पंचायत बासंडीह के 24, सहतवार के 24, सिकंदरपुर के 17, बेल्थरारोड के 08, मनियर के 08, रेवती के 11 तथा चितबड़ागांव के 06 लाभार्थियों को ई-रिक्शा वितरित किया गया। वितरण के बाद जिलाधिकारी ने सभी ई-रिक्शा को भी देखा। साथ ही चालकों के लाइसेंस आदि के बावत भी जानकारी ली। चालकों को सलाह दी कि यातायात नियमों के अनुसार ही चलेंगे। ईओ संतोष कुमार मिश्रा, जेई अपूर्वा पाण्डेय सहित नगरपालिका व नगर पंचायत के चेयरमैन मौजूद रहे। उधर, जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने रसड़ा के गांधी पार्क में पेवर्स ब्लाक, पाथवे व म्यूजिकल फौव्वारे का उद्घाटन किया। कहा कि इससे नगर की शोभा बढ़ेगी। चेयरमैन व ईओ को इसे हमेशा दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया।