थारू इलाके में जल्द पहुंचेगा मोबाइल नेटवर्क
फारूख हुसैन/सूडा-पलिया कलां
थारू क्षेत्र के 45 गांवों में दूरसंचार सेवाओं के लिये इर्डस पावर लखनऊ की ओर से भेजी गयी एक टीम ने आधा दर्जन गांवों का सर्वे किया जिसमें कई स्थानों को टावर लगाने के लिये जमीनों का चयन होने में भी कुछ समय और लग सकता है। सर्वे टीम के साथ पलिया विधान सभा से बसपा प्रत्यासी डा. वी.के अग्रवाल के पुत्र अमित अग्रवाल ने अपने दर्जनों बसपा कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया।
अमित ने थारू गांव जयनगर, मसानखंभ, सरियापारा, बजाही पिपरौला, भूडा, छेदिया आदि गांवों का भम्रण किया। जहां सर्वे टीम के साथ तमाम जगहों पर टावर लगाने की योजना बनाई। धूसकिया के प्रधान कृपा राम ने अमित को थारू क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर सरियापारा के प्रधान राम बहादूर ने इलाके में फोन नेटवर्क की मुख्य समस्या को विकराल समस्या का दर्जा देते हुये जल्द ही टावर लगवाने की मांग की। अमित के साथ इर्डस पावर के स्टेट मैनेजर रोहित पांडे. टेक्निशियन मैनेजर सोमनाथ पांडे टेक्निशियन मैनेजर विकास चौहान आदि टीम के साथ मौजूद रहे।
वही दर्जनों बसपा कार्यकर्ताओं के साथ सभासद विवेक गुप्ता जेपी रस्तोगी, प्रदीप मेनरो, जय प्रकाश गट्टू आदि लोग मौजूद रहे ।