क्रयकेन्द्र के सचिव ने नदी में कूदकर की आत्महत्या
आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद। बारा थाना क्षेत्र के खौरिया गांव के समीप मंगलवार दोपहर टोंस नदी में कूदकर तीन दिन से लापता कौशाम्बी के भरवारी क्रयकेन्द्र के सचिव ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
कोरांव थाना क्षेत्र के दादरी गांव निवासी विष्णूधर द्विवेदी 58 वर्ष पुत्र राम नरेश कौशाम्बी के भरवारी क्रय केन्द्र पर सचिव के पद पर कार्यरत था। उसके दो पुत्र और एक पुत्री एवं पत्नी शियावती अपने पैत्रिक गांव में रहते है। बताया जा रहा है कि क्रय केन्द्र की एक फाइल गायब हो गई। जिसकी जांच चल रही है। जिससे वह विगत कई दिनों से बहुत परेशान हो चुका था और उसकी दिमागी हालत भी खराब हो गई थी। वह 25 अगस्त को कौशाम्बी से घर के लिए निकला, लेकिन वह घर नही पहुंचा। जिसके बाद उसके परिजन उसकी खोज-बीन करने लगे। इस बीच पता चला कि वह घूरपुर थाना क्षेत्र में देखा गया था। इस सूचना पर उसके परिवार के लोगों ने घूरपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया।
मंगलवार दोपहर वह कहीं से घूमते हुए बारा थाना क्षेत्र के खौरिया गांव में टोंस नदी के किनारे पहुंचा और नंदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उधर कहीं से खबर मिलते ही उसके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की।
मृतक के बेटे रामानन्द ने बताया कि क्रय केन्द्र की एक फाईल गायब हो गई है। जिसके सम्बन्ध में लगातार प्रशासनिक अधिकारी पूंछताछ कर रहें थे, जिससे उसके पिता बहुत परेशान हो चुके थे।