संतकबीर नगर की खबरे दीपक कुमार के साथ
धनघटा तहसील दिवस में आयीं दर्जनों शिकायतें एक भी शिकायत का निपटारा नहीं हो सका।
धनघटा तहसील दिवस में कुल 22 मामले आए जिसमें से राजस्व विभाग के बारे पुलिस के बारे विकास की एक अन्य 5 मामले थे समाज कल्याण स्वास्थ एवं शिक्षा का कोई मामला नहीं आया जिसमें से एक भी मामले का निपटारा नहीं हो पाया तहसील दिवस में उप जिला अधिकारी धनघटा पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा तहसील दार समेंत सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
मेंठ ने लगाया मनरेगा कार्यों में गमन का आरोप
धनघटा
धनघटा तहसील क्षेत्र के हैसर बाजार विकासखंड में बेलौरा ग्रामसभा के सेमरी गांव में हुए पोखरा के खुदाई कार्य में घपले को रोकने के लिए तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही के लिए गुहार लगाई बेलौरा ग्रामसभा के सेमरी गांव में मनरेगा द्वारा पोखर की खुदाई का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा कराया गया था जिसमें मेठ राज कुमार पुत्र रामसेवक का कहना है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य मात्र 30 आदमियों के द्वारा पोखरा की खुदाई का कार्य कराया था परंतु जब पैसा निकालने का वक्त आया तो क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा 80 आदमियों के जॉब कार्ड लगा कर पेमेंट कराया जा रहा है जिसके विरोध में मेठ राजकुमार विकास खंड अधिकारी हैसर बाजार को शिकायति पत्र दिया था जिस पर क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा कराए गए कार्य और कराए जा रहे थे पेमेंट पर कोई कार्यवाही नहीं हुई मेठ राजकुमार ने मंगलवार को तहसील दिवस में शिकायति पत्र दिया जिस पर उप जिलाधिकारी महोदया ने विकास खंड अधिकारी हैसर बाजार को कड़ी फटकार लगाते हुए उक्त कार्य पर जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया।