अल्पसंख्यक समुदाय- अधिकारों के प्रति रहे सजग: उस्मानी।

फारूख हुसैन /लखीमपुर खीरी 
अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से 18 अक्टूबर रविवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाजी आर0ए0उस्मानी उपाध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य युवा कल्याण परिषद ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लेना चाहिए। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना, एमएसडीपी, शादी अनुदान योजना, कब्रिस्तानों की बाउड्रीवाल जैसे अन्य तमाम योजनाएं चलाई जा रही है, समुदाय को इस का लाभ अवश्य लेना चाहिए। एमएलसी शंशाक यादव ने कहा कि वर्तमान युग में विकास और तरक्की के लिए जागरूक रहना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में अनुराग पटेल, जिला रोजगार सहायता अधिकारी रत्नेश चंद्र समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मदरसें के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन शफी सीतापुरी ने किया।
इस अवसर पर जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के मदरसों से प्रबंधकों, अध्यापकों व छात्र, छात्राओं ने शिरकत की। अल्पसंख्यक समुदाय लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिससे कि उनका प्रतिनिधित्व सरकारी सेवाओं में बढ़ सके। इस संदर्भ में मंत्री ने आवश्वसन दिया कि उनकी समस्याओं से मुख्यमंत्री  को अवगत करायेगें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने समस्त मदरसों के संचालकों से अपील कि वो रोजगार काउन्सलिंग, खेलकूद प्रतियोगितों के संबंध में अपने प्रस्ताव उपलब्ध कराये। जिससे कि उन्हें अमली जामा पहनाया जा सके। 
इस मौके पर जिला रोजगार सहायता अधिकारी रत्नेश चंद्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए किस प्रकार अल्पसंख्यक कोंचिग की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। इस मौके पर संचालन शफी सीतापुरी, जमीर अहमद, इशरत, मौलाना मीनार मस्जिद, कारी सगीर, मौलाना अशफाक, अयूब, रहमान, रोहित, अषद अंकुर आदि उपस्थित रहे। 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *