मेरठ के कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में हुआ ‘कविता और स्लोगन प्रतियोगिता’ का आयोजन
करिश्मा अग्रवाल
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,मेरठ के गृह विज्ञान विभाग में चल रहे ‘पोषण सप्ताह’ कार्यक्रम (1 से 7 सितंबर,2018) के अंतर्गत मंगलवार को भोजन एवं पोषण से संबंधित कविताओं और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के शीर्षकों में हेल्थ बनाओ, संतुलित और पौष्टिक आहार, भोजन और स्वास्थ्य,फ्रूट एंड वेजिटेबल,प्रोटीन शरीर की निर्माण इकाई, स्वस्थ शरीर निरोगी काया,अच्छी भोज्य आदतें,फलों का महत्व,स्वस्थ रहना है जरूरी आदि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ किरण प्रदीप ने की।
कार्यक्रम का निर्देशन विभागाध्यक्ष श्रीमती वीना प्रकाश एवं संयोजन प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने किया। विजई छात्राओं को प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया।अन्य प्रवक्ताओं में श्रीमती कनुप्रिया,डॉ निधि शर्मा एवं कु ऋचा वर्मा आदि का सहयोग रहा।प्रतियोगिता में एम.ए.छात्रा वर्ग से सबा,उपासना,प्रीति,मोनिका, शफ़क़,पूजा,आकांक्षा तथा बी.ए. छात्रा वर्ग से नीता,सृष्टि,वर्षा, ज्योति,मीनाक्षी,मधु,सोनम,प्राची, आकांक्षा,शालू,प्रिया,काजल, दीपाली,पायल,अपर्णा,साक्षी, रोजी,राखी आदि छात्राओं ने भाग लिया।