मेरठ के कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आयोजित हुई ‘पहेली प्रतियोगिता’
करिश्मा अग्रवाल
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,मेरठ के गृह विज्ञान विभाग में चल रहे ‘पोषण सप्ताह’ कार्यक्रम (1-7 सितंबर,2018) के अंतर्गत बुधवार को भोजन एवं पोषण से संबंधित ‘पहेली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में “हरी डंडी लाल कमान,तोबा तोबा करे इंसान”, “परिवार हरा हम भी हरे, एक थैली में तीन चार भरे”, “काला घोड़ा सफेद सवारी, एक के बाद एक की बारी” आदि पहेलियों के माध्यम से छात्राओं के रचनात्मक ज्ञान का परीक्षण और विकास किया गया।
पहेली प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को प्राचार्या द्वारा सम्मानित एवं पुरुस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ किरण प्रदीप एवं कार्यक्रम का निर्देशन विभागाध्यक्षा श्रीमती वीना प्रकाश ने किया।प्रतियोगिता का संयोजन प्रवक्ता श्रीमती कनुप्रिया ने किया।अन्य प्रवक्ताओं में श्रीमती प्रियंका अग्रवाल,डॉ निधि शर्मा,और कु ऋचा वर्मा आदि का योगदान रहा।