मऊ – हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
संजय ठाकुर
मऊ : मधुबन तहसील क्षेत्र के पांती रोड स्थित बी. पी. एस पब्लिक इण्टर कालेज ने बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया । इस अवसर पर विद्यालय मे बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवम् आदर्श शिक्षक शीर्षक पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राम नारायण सिंह ने कहा कि डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत एक प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, उत्कृष्ट वक्ता रहे ।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सार्थक सदुपयोग सम्भव है । विद्यालय के प्राचार्य श्रीभगवान सिंह ने कहा कि शिल्पकार एवम् कुम्हार की भांति ही स्कूलो मे शिक्षको का प्रथम दायित्व यह है कि वह अपने यहां अध्ययनरत सभी बच्चो को इस प्रकार सवारें एवम् सजाए कि उनके द्वारा शिक्षित सभी बच्चे विश्व का प्रकाश बनकर सम्पूर्ण विश्व को अपने रोशनी से प्रकाशित कर सके।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुदामा शुक्ल, दारा सिंह, प्रवीण सिंह, प्रमोद यादव, सचिन, गौतम सिंह, बलिराम, अरविन्द सिंह,अजय सिंह, रामजीत, दीनानाथ आदि लोग उपस्थित रहे।