मऊ जनपद के समाचार संजय ठाकुर एवं रूपेंद्र भारती के संग

घोसी /मऊ :समाज वादी पार्टी विधानसभा घोसी के कैम्प कार्यालय पर बुधवार को मासिक बैठक  विधान सभा अध्यक्ष लाल चन्द यादव के अध्यक्षा मे सम्पन्न हुई ।जिस मे पार्टी के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे तथा पार्टी की मजबुतु पर बल दिया गया। मतदाता.पुनरक्षित सूची मे नाम बढ़ाने आदि पर जोर दिया गया ।

विधानसभा अध्यक्ष लालचंद यादव ने कहा कि आप सब मतदाता सूची में नाम जोड़ने के काम मे पार्टी के निर्देशानुसार लग जाय। कोई भी 18वर्ष का ब्यक्ति का नाम मतदाता सूची से बन्चित न रहे।सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता,सेक्टर प्रभारी तथा सभी बुथ अध्यक्षो को तत्काल इस कार्य मे लग जाने को कहा।साथ ही संगठन की मजबूती के लिए रिक्त बूथों पर अध्यक्ष के मनोनयन की भी बात कही।  कार्यकर्ताओ को सक्रिय किये जाने पर बल दिया गया। मुख्य रुप से लाल चन्द यादव, राजेन्द्र नाथ पाणँडेय, महेन्द्र यादव, बिरेन्द्र अकिल अहमद ,अखिलेश यादव ,रामनयन चौहान,रामदरश यादव,उदयराज यादव,धर्मेंद्र राजभर,रामभवन, पंकज, जनार्दन आदि उपस्थित रहे।

मऊ ;घोसी नगर के सरकारी,गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षक दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर शिक्षको,विद्यार्थियों के साथ समाजसेवियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र ओर माल्यार्पण कर शिक्षको को सम्मान दिया।कई विद्यालयों में सेवानिवृत्त शिक्षको को सम्मानित किया गया।

नगर के सर्वोदय महाविद्यालय, सर्वोदय इंटर कालेजघोसी,स्वामी विवेकानंद विद्यालय बस स्टेशन घोसी में शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षको को सम्मान दिया गया।नदवासराय मार्ग पर एमएस स्टडी पोइन्ट के प्रांगण में समारोह आयोजित करशिक्षक दिवस मनाया गया।इस अवसर पर युवा शायर सलमान ने अपने रचना से शिक्षको को सम्मान दिया।अमरजीत सिंह महिला महाविद्यालय सोनाडीह में समारोह आयोजित कर मनाया गया।वंशराजी देवीमहिला महाविद्यालय रेयाव में भी समरोह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।

घोसी /मऊ : मदरसा समसूल उलूम निशवा करिमूद्दीनपुर घोसी का जिलाल्पसंख्यककल्याण अधिकारी लालमन यादव ने बुधवार को निरीक्षण कर मौजूदा हालात के विषय मे  प्रभारी प्रधानाचार्या महजबी के साथ मुख्य मदरसे के प्राचार्य मुमताज़ अहमद से हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के विषय मे जानकारी जानकारी लेने के साथ दाइयों से कार्य और आने के समय के विषय मे पूछताछ किया।

जिला अल्पसंख्यकक ल्याणअधिकारी लालमन यादव ने मदरसा समसूल उलूम निशवा करिमूद्दीनपुर में 11बजे पहुच कर वहा मौजूद खाना बनाने वाली दाइयों से नाम,पता पूछने के साथ मदरसे में आने जाने का समय जाना।इसके बाद प्रभारी प्रधानाचार्या महजबी से छात्रों के विषय मे जानकारी लेने के साथ निर्देश दिया कि मदरसा अनुशासित ढंग से नियमित चले और छात्रों को कोई परेशानी न हो।स्टाफ को अपने अनुसार कार्य मे ले।बताया गया कि हॉस्टल में पढ़ने 600में से 14छात्राएं है।बकरीद के चलते संख्या कम है।स्थानीय छात्राएं अच्छी तादात में रही।इसकेबादजिलाअल्पसंख्यककल्याणअधिकारी लालमन यादव ने मदरसा समसूल उलूम का भी निरीक्षण किया।यह स्थानीय विद्यार्थियों की संख्या अच्छी रही।यहा हॉस्टल में पढ़ने वाले 280 कि तुलना में 150 छात्र थे।इस अवसर पर मदरसा समसुल उलूम और निशवा दोनों के शिक्षक,कर्मचारी मौजूद रहे।

मऊ : वुधवार को कृषि सूचनातंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत किसानों के हितार्थ उचित कीमत एवं उचित स्थान पर कृषि सम्बन्धी निवेशों एवं नवीन तकनीक के साथ संतुलित उर्वरक, उन्नतशील बीज, फसल अवशेष प्रबन्धन एवं अन्य लाभकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूकता के उद्देश्य से कृषि विभाग मऊ द्वारा संचालित की जा रही विकास खण्डवार कृषि निवेश मेला के क्रम में विकास खण्ड परदहां मुख्यालय पर कृषि निवेश मेला/गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता लालू पाल, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) द्वारा की गयी। कार्यक्रम की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए उप परियोजना निदेशक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा कृषकों का स्वागत किया गया तथा खेत की तैयारी से लेकर अनाज भण्डारण तथा बिक्री तक कृषि विभाग तथा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषकों को कृषि विभाग के समस्त योजनाओं के अनुदान की जानकारी दिया गया।

मेला में डा0 वी0के0 सिंह और डा0 अंगद कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र पिलखी द्वारा निवेश का सही समय, सही जगह तथा सही मात्रा में प्रयोग के साथ पशुपालन एवं प्रदर्शन की जानकारी दी गयी। मेला के नोडल अधिकारी उमेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषि निवेश अनुदान, अनुदान प्रकरण एवं अनुदान पारदर्शीता की जानकारी दी गयी।
मेले में कृषि रक्षा विभाग, गन्ना विभाग, सिंचाई विभाग, पशुचिकित्सा विभाग आदि सहयोगी विभागो द्वारा स्टाल तथा प्रदर्शनी लगायी गयी तथा पम्पलेट, लिफलेट, बुकलेट आदि किताबों के साथ-साथ रसायन वितरण भी किया गया तथा कृषकों को दवाओं, यंत्र आदि की जानकारी दिया गया।
मेले में अधिकारियों के अलावाॅ विकास खण्ड परदहां के तकनीकी सहायक, वार्ताकार राजेश श्रीवास्तव एवं पर्याप्त संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।

मऊ : दिनांक 05.09.2018 को श्रीमती शशि मौर्या सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, मऊ के गेस्ट हाऊस में बैठक आहुत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल तथा नोडल अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मऊ को नामित किया गया। जिसमें निम्न शिकायतकर्ता उपस्थित हुएः-

1- श्रीमती लक्ष्मीना मौर्या पत्नी सुनील मौर्या, ग्रा0 रेयांव ब्लाक बड़रांव, थाना दोहरीघाट, मऊ।
2- श्रीमती नीलम पाण्डये पत्नी संतोष पाण्डेय ग्रा0 मेहदीयाकुण्ड पो0 सिकरीकोल ब्लाक दोहरीघाट, थाना मधुबन, मऊ।
3- श्रीमती साधना राजभर पत्नी सुभाष राजभर सा0 रणबीरपुर ब्लाक परदहां थाना सरायलखन्सी मऊ।
4- श्रीमती बीना देवी पत्नी नखडूराजभर  सा0 रणवीरपुर ब्लाक परदहां थाना सरायलखन्सी मऊ।
5- श्रीमती अमृता सिंह पत्नी प्रमोद सिंह सा0 भांटीकला ब्लाक मो0बादगोहना, मऊ।
6- श्रीमती अमीना पत्नी गुफरान सा0 सईदबाडा ब्लाक मोहदाबाद गोहना मऊ।
7- श्रीमती सावित्री सिंह पत्नी मान सिंह सा0 भहापुरा ब्लाक फतेहपुर मण्डांव थाना मधुबन, मऊ।
8- श्रीमती दिव्या भारती पुत्री सुग्रीव राम मुहल्ला ब्रहमस्थान पता पिपरीडीह थाना सरायलखन्सी ब्लाक परदहां मऊ।
उक्त बैठक में पुलिस विभाग से अनिल कुमार उप निरीक्षक घोसी, कांस्टेबल राजू यादव, अनिता सिंह प्रभारी महिला थाना, पुष्पा गुप्ता आरक्षी, ज्योतिमा पाण्डेय, उमाकान्त उप निरीक्षक मधुबन, अशोक कुमार यादव, यमुना सिंह थाना घोसी, दिवाकर यादव थाना मधुबन हेड कास्टेबल राम दयाल यादव थाना रानीपुर, लक्ष्मीकान्त यादव आरक्षी, अंकुर शुक्ला आरक्षी, शैलेन्द्र कुमार थाना हलधरपुर के अतिरिक्त वी0 प्रसाद नगर मजिस्टेट, मुक्तेश्वर चैबे जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला प्रोबेशन कार्यालय से शिवा नन्द सिंह संरक्षण अधिकारी, संजय यादव कनष्ठि लिपिक तथा महिला समाख्या से अन्जू रानी, 181 महिला हेल्प लाइन आशा ज्योति केन्द्र से रंजना मौर्या सुगमकर्ता, सारिका दूबे सुगमकर्ता, निवेदिता सिंह सुगमकर्ता उपस्थित रहे तथा प्राप्त 08 शिकायत पत्रों में से 02 का निस्तारण किया गया।
श्रीमती शशि मौर्या मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया है जिसमें चिकित्सालय का भवन अत्यन्त खराब स्थिति में है तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) मऊ का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय कोई कमी नहीं पायी गयी संवासियों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन मीनू के अनुसार भोजन दिया जाता है। मा0 सदस्या द्वारा संस्था के सहायक अधीक्षक सी0एल0 श्रीवास्तव को निर्देश दिया गया कि बच्चों को रोजगारपरक प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चत करायी जाये।

मऊ : भारत के पूर्व राष्टपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर आज दिनांक 05.06.2018 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय- मंसडी में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मंसडी ग्राम के स्वच्छ शौचालय व कुपोषण के नोडल अधिकारी भूपेन्द्र कुमार पाल एवं परदहाॅ व्लाक के खण्ड विकास अधिकारी छोटे लाल तिवारी द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता के महत्व के बारें में विस्तार पूर्वक बताया गया। सदस्य जिला पंचायत अशोक कुमार, ग्राम प्रधान श्रीमती आभा देवी, द्वारा उपस्थित बच्चों को बाल,नाखून को छोटा कराया गया व तौलिया, बनियान वितरित किया गया एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया गया कि भोजन करने के पहले व शौच के बाद हाथ आवश्य धोये।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी व रा0आई0टी0आई0 से राम प्रताप मल्ल,योेगेन्द्र यादव कौशल विकास मिशन से सर्वेश दुबें, गोपाल दुबें, सदस्य जिला कुंवर राहुल सिह, प्रधानाध्यापक संजय कुमार दुबें, सहायक अध्यापक सुरेश चैहान, श्रीमती मंजू सिह, श्रीमती नीलू आदि उपस्थित थें।

मऊ : जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा बाढ़ पीडितो को सहायता हेतु ग्रामसभा धर्मपुर विशुनपुर के ग्रामीणो को राहत सामग्री वितरण किया गया। वहां पर घाघरा नदी में पानी खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहा था। जिसके कारण ग्रामसभा धर्मपुर विशुनपुर में हालात बिगडते जा रहे है बाढ़ के कारण लोगो का जीवन अस्त वस्त है। उपर से बरसान ने लोगो की मुश्किले और बढ़ा दिया है। बाढ़ आपदा के दौरान इस गांव के सभी मजरे कई दिनो तक बाढ़ के पानी से घिरे है। कई घरो में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे लोगो का भारी नुकसान हुआ है इसको सज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ पीडितो में राशन सामग्री वितरित किया गया। जिससे लोगो को सहायता मिल सके। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विशुनपुर के कटान बिन्दु का निरीक्षण किया गया।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

मऊ : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 01 जनवरी,2019 के आधार पर 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मु0बाद गोहना (अ0जा0), 356-मऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली दिनांक 01 सितम्बर,2018 को समस्त मतदान केन्द्रो पर निर्वाचक रजिस्ट्रीरण अधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, मऊ पर आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है जो दिनांक 31 अक्टूबर,2018 तक प्रकाशित रहेगी। उपरोक्त स्थानों पर आलेख्य प्रकाशन की उक्त अवधि में आम जनता के निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। जो व्यक्ति दिनांक 01 जनवरी,2019 को या इसके पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये हों और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वे प्रारूप-6 में अपने सभी विवरण अंकित कर एक पासपोर्ट साइज की अपनी रंगीन फोटो यथा स्थान चस्पा करके तथा दूसरी फोटो फार्म पर नत्थी करके आयु प्रमाण पत्र के साथ उपरोक्त स्थानों पर जमा कर सकतें हैं। किसी सम्मिलित नाम के बाबत अपत्ति होने पर प्रारूप-7 भरकर या मतदाता के किसी विवरण के त्रुटिपूर्ण अंकित होने या पहचान पत्र खो जाने की दशा में प्रारूप-8 भरकर दो फोटो के साथ एवं एक ही विधान सभा क्षेत्र में एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम परिवर्तित करने हेतु प्रारूप-8क भरकर उपरोक्त स्थानों पर जमा कर सकतें हैं। दिनांक 09 सितम्बर,2018, 23 सितम्बर,2018 एवं 07 व 14 तथा 28 अक्टूबर,2018 को विशेष अभियान तिथि है। पदाभिहित अधिकारी एवं बी0एल0ओ0 प्रत्येक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *