लूट के खुलासे पर पलिया नगर व्यापार मंडल ने किया पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम का सम्मान
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी = जिले लगातार हो रही लूट की घटनाओ पर आखिरकार विराम लग ही गया और पुलिस की मेहनत रंग लाई और सभी लुटरे आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गये ।आपको बता दे की विगत महीने जिले के कोतवाली पलिया कलां के संपूर्णानगर रोड पर हुई लूट की घटनाओं को लेकर व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल था। इस संबंध में पलिया नगर व्यापार मंडल द्वारा पूर्व में पलिया पहुंचे एसपी राम लाल वर्मा को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था। तब SP ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही लूट की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा। \
गुरुवार को जिले पर SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संपूर्णानगर रोड पर हुई लूट की घटनाओं का खुलासा किया। इसके लिए उन्होंने पलिया सीओ प्रदीप यादव और कोतवाल दीपक शुक्ला को बधाई दी। इस मौके पर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष कुमार मुन्ना, कोषाध्यक्ष श्यामानंद, विजय नारायण महेंद्र, अनूप गुप्ता, महेश गुप्ता आदि एसपी आफिस पहुंचे। पलिया नगर व्यापार मंडल* की तरफ से SP को शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही प्रशस्ति पत्र भी सौंपा गया। जिसमें घटनाओं के खुलासे में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सीओ पलिया प्रदीप यादव कोतवाल दीपक शुक्ला क़ी मेहनत को सराहा गया। इन घटनाओं का खुलासा होने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली। जिसके लिए व्यापार मंडल ने पुलिस टीम को बधाई दी है।