26वीं स्व0एल.सी.राम अथलेटिक प्रतियोगिता 17 से
आर के गुप्त
वाराणसी-26वीं स्व0 एल.सी.राम उत्तर प्रदेश मास्टर्स अथलेटिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ 17 दिसम्बर को उदय प्रताप कालेज के खेल के मैदान मे किया जायगा इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह प्रातः नौ बजे करेंगे उक्त जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डा0 विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्राचीन छात्रावास भवन मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होने बताया कि इसके पूर्व यह प्रतियोगिता 2007 मे वाराणसी मे हुई थी
इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त स्व0 एल.सी.राम की स्मृति मे किया जा रहा है।इसमे 35 वर्ष से लेकर 95 वर्ष तक की आयु के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे इसमे कुल 19 प्रतियोगितायें होगी जिसके अन्तर्गत 100 से 5000 मीटर रेस,3000 से 5000मीटर वाॅक,लम्बी कूद,ऊंची कूद,भाला प्रक्षेप,चक्र प्रक्षेप,कुंत प्रक्ष्ेाप,त्रिकूद,10एवं400मीटर हर्डिल एवं400मीटर रिले,की प्रतियोगितायें शामिल हैं।इसमे 350 खिलाड़ियों के शामिल होने की सम्भावना हैजिसमे दो दर्जन अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे। वार्ता के दौरान डा0 अरविन्द सिंह,पी.पी.सिंह,और अथलीट नीलू मिश्रा उपस्थित थीं।