रोशनदान से घुसकर बैंक में चोरो ने किया हाथ साफ, 6 महीने के अंदर मनबढ चोरों ने दूसरी बार दिया घटना को अंजाम
जीतेन्द्र कुमार
करारी, कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के अमीनपुर सवरो चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे मनबढ चोरों ने बेधडक होकर रोशनदान से घुसकर दो दिन की छुट्टी की रात मानीटर और दो कीबोर्ड आदि दस्तावेज चुरा ले गए सुबह बैंक खोलने पर बैंक कर्मचारियों को पता चला। जिसकी सूचना इलाकाई थाने सहित आलाधिकारियों को दिया गया। सी .सी .टी. वी .के माध्यम से जांच- पडताल मे जुटे आलाधिकारी।
करारी थाना क्षेत्र के आमीनपुर सवरो चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दो दिन के छुट्टी की रात मे मनबढ़ चोरों ने बैंक की नेटवर्क छतरी को गिराते हुए बैंक के पीछे की दीवार में बने होल से अंदर घुस गए और कम्प्यूटर सिस्टम रूम में चोरी करते हुए बैंक के अंदर चोरी करने का प्रयास किया किंतु उनका प्रयास विफल रहा चोरों के हाथों सिर्फ दो मॉनिटर व जरूरी दस्तावेज हाथ लगा। बैंक के आला अधिकारियों ने जब सुबह बैंक खोला तो नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और आनन फानन में मामले की सूचना इलाकाई थाना सहित आला अधिकारियो को दी गई, सूचना पा मौके पर पहुंचे एडिशनल SP अशोक कुमार, एसओजी टीम , फील्ड यूनिट टीम, सदर सीओ ने सीसी टीवी कैमरा के मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दिए।
बता दे कि 7 महीने पहले इसी बैंक में 2 दिन की छुट्टी मे दीवार में बने रोशनदान से घुसकर चोरों ने बैंक परिसर में धावा बोलते हुए नगदी रखे 9 लाख रुपए में अपना हाथ साफ किया था। 7 महीने पहले पुलिस ने बैंक परिसर से गैस कटर सहित भारी संख्या में औजार बरामद किए थे।
चोर आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे है।
वही बात करें ग्रामीणों से तो उनका कहना है कि क्षेत्र में इन 10 दिन के अंदर 8 चोरी की घटनायें घटित हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि बेधड़क हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।