अखिलेश यादव के अह्वान पर सपाइयों का तहसील सदर पर धरना,केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजे सपाई

शारिक अंसारी 

मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपाइयों ने तहसील सदर पर धरना दिया मुरादाबाद प्रशासन धरने को लेकर सतर्क था प्रशासन को उम्मीद थी कि सपाइयों की भारी संख्या प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन सकती है लेकिन सपाइयों की गुटबाज़ी और जिला व महानगर अध्यक्ष की आधी अधूरी तैयारी ने प्रशासन के लिए राहत का काम किया धरने की तैयारी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिलाध्यक्ष ने 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जो महंगाई, बेरोज़गार, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, बिजली चेकिंग, महिलाओं पर अत्याचार,छात्रों एवं नोजवानों आदि सहित पंद्रह समस्याओं पर आधारित था लेकिन जो धरना स्थल पर जो फ्लेक्सी लगाई गई वह किसानो के हज़ारों करोड़ रुपये के बकाया भुगतान पर आधारित थी जो पिछले दिनों चीनी मिलों पर दिए गए किसानों के हज़ारों करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को लेकर लगाई गई थी जबकि यह धरना मुख्यरूप से महंगाई जिसमे गैस व सब्जियों के बढ़ते दाम आदि ख़ासतौर पर शामिल थे उस पर आधारित था विरोध स्वरूप सपाई गैस सिलेंडर व सब्ज़ी लोकी, तुरई आदि हाथों में लिए धरने में बैठे थे

पूर्व विधायक सौलत अली ने कहा कि धरने में नेताओं का फोटो खिंचवाकर एवं भाषण देकर बीच में ही धरने से उठकर जाना उचित नही जब ज्ञापन देने का समय आया तो बहुत कम लोग दिखाई दे रहे हैं उन्होंने अपने पिता की मिसाल देते हुए नेताओं एवं मीडिया कर्मियों को भी नसीहत की उन्होंने कहा मीडिया को जो दीखे वह उसी को लिखे मीडिया का डायरेक्शन देकर फ़ोटो खींचना ठीक नही नेता अपना काम करे मीडिया अपना. ज्ञात रहे धरने में कई नेता अपना भाषण देकर व मीडिया कर्मियों के फोटो लेने के बाद चले गए जिसमे पूर्व विधायक,पूर्व अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेतागण शामिल थे

आज के धरने में युवा कार्यकर्ताओं में ज़्यादा जोश नज़र आया जो सरकार विरोधी नारों से धरने में जान फूंक रहे थे अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल ने की धरने में पूर्व मेयर एस टी हसन,पूर्व विधायक सौलत अली,पूर्व विधायक यूसुफ अंसारी,वरिष्ठ नेता हाजी तालिब अंसारी,जयवीर सिंह यादव,पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, शुऐब हसन पाशा,कैसर अली कुद्दुसी व हाजी उसमान, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष लालू परवेज़, हारून पाशा अमन शर्मा,सुशाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा कुशल यादव,महानगर अध्यक्ष युवजन सभा ज़ुबैर असद,हिमांशु चौहान,विवेक चौहान,मीनू रत्नाकर,सीमा रस्तोगी, सरवर मिर्ज़ा,हाजी आमिर नासिर,जिगरी मालिक ,शुऐब मालिक,अमीर अंसारी, मनोज यादव,असलम खान,ज़हीर अंसारी आदि सहित सपाई उपस्थित थे ज्ञापन ऐस डी एम सदर को सौंपा

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *