अल्ट्रासाउंड सेंटरों और प्राइवेट क्लीनिकों का किया गया निरीक्षण, मचा हड़कंप
फारुख हुसैन /पलिया कलाँ (खीरी)
स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी पीसीपीएनडी प्रक्रिया के तहत शहर के कई निजी और प्राइवेट क्लीनिक पर जहां अल्ट्रासाउंड की मशीनें रखकर लिंग परीक्षण किया जा रहा है, उसमें एसडीएम के साथ ही सीएचसी अधिक्षक और सीओ आदि ने औचक निरीक्षण किया । यहां पर उनके रिनिवल के साथ ही रिकार्ड आदि को गहनता से देखा गया । निरीक्षण के दौरान सभी क्लीनिक और सेंटरों पर हड़कंप मचा रहा । गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्धारा पीसीपीएनडी के अंतर्गत हर साल सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों और ऐसे क्लीनिक जहां अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध है। उनका निरीक्षण किया जाता है। इसी के तहत ब्रह्स्पतिवार को एसडीएम शादाब असलम , सीएचसी अधिक्षक डॉ जितेन्द्र पाल, सीओ जितेन्द्र गिरी, गौरिफंटा कोतवाल अजीत कुमार आदि ने शहर की विभिन्न क्लीनिकों और सेंटरों पर जाकर वहां की मशीनों का निरीक्षण किया । इसमें सीएचसी अधिक्षक डॉ जितेन्द्र पाल द्वारा मशीनों के रिनिवल के साथ ही रिकार्ड भी देखे गए तथा क्लीनिक और सेंटर मालिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए । सीएचसी अधिक्षक डॉ जितेन्द्र पाल ने बताया कि हर साल इनकी मशीनों के रिनिवल तिथि तथा अन्य रिकार्ड देखे जाते है। उनहोंने बताया कि यह निरीक्षण लिंग परीक्षण पर आधारित है तथा जो भी सेंटर और क्लीनिक लिंग परीक्षण करते है उनका रजिस्र्टेशन और अन्य दस्तावेज ठीक प्रकार से व्यवस्थित है यह सब देखा जाता सभी क्लीनिक और सेंटरों पर अफरातफरी का माहौल रहा । निरीक्षण के समय क्लीनिक व सेंटरों के मालिकों में भी हड़कंप मचा रहा ।