बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय/वेदप्रकाश शर्मा

भतीजा ही निकला चोर।

बलिया : पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देशन में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रोहना निवासी शक्तिमान सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा डीके श्रीवास्तव एवं उप निरीक्षक श्रीराम सिंह मय हमराही ने चोरी के आभूषण के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से चोरी के आभूषण बरामदगी के बाद पुलिस ने धारा 380, 411 भादवि में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वादी मुकदमा चन्द्रभूषण सिंह पुत्र राम कुंवर सिंह ने गुरुवार को धारा 380 भादवि पंजीत कराया गया था कि उसके घर में रखे बक्से को तोडकर उसकी बीबी के गहने उसके भतीजे शक्तिमान सिंह उपरोक्त  ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गहने बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को दो हजार ईनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक डीके श्रीवास्तव व उनि श्रीराम सिंह के अलावा विनय यादव, संदीप सिंह व नील मणि सिंह शामिल रहे।

करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत।

बलिया : नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सराय में गुरुवार को देर शाम बिजली की चपेट में आ जाने से एक बालक की मौत हो गयी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। सराय गांव निवासी उपेंद्र यादव का आठ वर्षीय पुत्र दीपक कुमार किसी काम से बाहर गया था। घर लौटते समय रास्ते में टूटकर लटके एलटी तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

बाल श्रमिकों के चिन्हांकन के डीएम हुए सख्त, चिन्हांकन के लिए जनपद में कई टीमें की गठित।

बलिया : जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बालश्रम प्रतिषेध व विनियमन अधिनियम की धारा के अनुसार श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के अधिसूचित निरीक्षकों को सम्मिलित कर जनपद में बाल श्रमिकों के चिन्हांकन को विशेष अभियान चलाने का निर्देश देते हुए टीम गठित कर दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तर पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक सदर पुलिस बल सहित, तहसीलदार (न्यायिक) सदर, व श्रम प्रवर्तन अधिकारी होगे। तहसील सदर में तहसीलदार सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सम्बन्धित थानाक्षेत्र के थानाध्यक्ष, नायब तहसीलदार सदर, सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी व क्षेत्र के खण्ड/सहायक विकास अधिकारी होगे। तहसील रसड़ा में उपजिलाधिकारी रसड़ा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक रसड़ा, सम्बन्धित थानाक्षेत्र के थानाध्यक्ष, नायब तहसीलदार रसड़ा, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड/सहायक विकास अधिकारी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी रसड़ा होगे। इसी प्रकार तहसील बेल्थरारोड़, सिकन्दरपुर, बांसडीह तथा बैरिया में भी उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में सम्बन्धित पुलिस उपाधीक्षक, सम्बन्धित थानाध्यक्ष, नायब तहसीलदार, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी होगे। उन्होंने बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) के समक्ष प्रस्तुत कर व बाल श्रमिकों की तात्कालिक देखभाल हेतु प्रोबेशन अधिकारी, बलिया को निर्देशित किया है किआश्रम/संरक्षणकी समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।

लेखपालों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर चल रहा बेमियादी धरना समाप्त।

प्रशासन द्वारा वेतन भुगतान पर बनी सहमति।

बलिया : बिल्थरारोड तहसील में लेखपाल हरिकेश सिंह और राजेश कुमार सिंह के भुगतान की मांग को लेकर लेखपालों का चल रहा आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया । एक साल से लंबित वेतन भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो गया वही तहसील का सामान्य कामकाज बहाल होने से वादकारियों ने राहत महसूस की लेखपाल हरिकेशे सिंह और राजेश कुमार सिंह का 1 अगस्त को सिकंदरपुर तबादला हो गया तबादले के बाद दोनों लेखपालों को सिकंदरपुर से वेतन भुगतान होता रहा लेकिन वेतन भुगतान के लिए लेखपाल संघ के नेताओं और आला प्रशासन के अधिकारियों के बीच वार्ता के उपरांत भुगतान की सहमति बनी बावजूद वेतन भुगतान का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा ।इस स्थिति से परेशान होकर लेखपालों ने तहसील प्रांगण में बेमियादी हड़ताल शुरु कर दिया यह मामला शासन स्तर पर पहुंचा पहुंचा शासन द्वारा दोनों लेखपालों के वेतन भुगतान के लिए सहमति के बाद लेखपालों ने गुरुवार को अपराहन हड़ताल समाप्त हो गया। इससे गतिरोध समाप्त होने के साथ ही तहसील का कम सामान्य हो गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *