शीतकालीन गन्ना बुवाई का हुआ शुभारम्भ

फारुख हुसैन

लखीमपुर. मितौली खीरी :- विकासखंड मितौली के ग्राम छोटे सेमरावा में सफल किसान रामआसरे पाल ने ट्रेंच विधि से कोसा 0239 का डी एस सी एल शुगर अजवापुर के महाप्रबंधक व सहायक महाप्रबंधक गन्ना की उपस्थिति में शीतकालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया गया।

डीएससीएल सुगर अजवापुर के महाप्रबंधक सुभाष खोखर व सहायक महाप्रबंधक इंद्रपाल सिंह की उपस्थिति में शीतकालीन गन्ना बुवायी का शुभारंभ सफल किसान राम आसरे पाल छोटा सेमरावा के खेत में पहुंच कर गन्ना की गुणवत्ता व खेत में उर्वरक कीटनाशक दवाओं के प्रयोग की जानकारी दी महाप्रबंधक ने उपस्थित किसानों को गन्ने की फसल की बुवाई के संबंध में विधिवत जानकारी देते हुए कहा की गन्ना 0238 -0239 कोसा 98014 यह अच्छी उपज देने वाले हैं अपने खेत में यही गन्ने की बुवाई करें ट्ंच विधि के फायदे बताते हुए कहा की गन्ने के साथ साथ अन्य प्रकार की भी फसलें प्राप्त करें (आम के आम गुठलियों के दाम) जिससे अधिक उपज व सामान्य से अधिक मूल्य पाएं इस अवसर पर जोनल इंचार्ज अजवापुर नरपत सिंह, मौनी शर्मा मैगलगंज गन्ना सहकारी समिति के पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी क्षेत्रीय पर्यवेक्षक रिंग पाल सिंह, किसान सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष खन्ना सिंह, सचिव शिव विनोद सिंह, मुनेश कुमार पाल, दिवाकर पाल, हीरालाल कश्यप, सती प्रसाद, अल्ताफ अली, बबलू मैनहन नसीबुल हसन आजमी, पूर्व प्रधान आलपुर राजा राम वर्मा, अखिलेश पाल, कल्लू ,सुचेन्द्र सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *