कालाधन-बना खतरनाक, गुलाबी धन बनाने का महाघोटाला : विधायक अजय राय

जावेद अंसारी
विमुद्रीकरण के बाद अस्त-व्यस्त जनजीवन और मंदी से तबाह होती अर्थव्यवस्था के संकट के बीच कांग्रेस के द्वारा संचालित सवाल-सत्याग्रह के छठे दिन भिखारीपुर तिराहे पर सम्पन्न सत्याग्रह-सभा को विधायक अजय राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी महाघोटाला है जिससे प्रधान मंत्री ने उन कारपरेट घरानों को भारी लाभ;पहुंचाया,जिन्होने संसदीय चुनाव में मोदीजी की पार्टी की जीत के लिए भारी धन निवेश किया था। एवज में उन उधोगपतियों के हित में नोटबंदी कर उनके आठ लाख करोड रुपये को काले से गुलाबी धन बनाने का महा घोटाला हुआ, अन्यथा प्रधानमंत्री जी बतायें कि कितना काला इस फैसले से नष्ट हुआ और कितने कालेधन वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई हुई।
अजय राय ने कहा कि कैशलेश पेमेन्ट से जनसाधारण की जेब पर ही कैंची चलेगी और हर भुगतान पर उसे के उसे ढाई प्रतिशत तक आधिक चुकाना होगा।सच रह है कि नोटबंदी धनिकों के लिए राहत और किसान,मजदूर, गरीब,मध्यमवर्गीय लोगों और व्यापार जगत के लिए आफत का पैगाम साबित हुआ है, अन्य वक्ताओं ने कहाकि प्रधान मंत्री ने करिश्माई प्रयोग के अविचारित फैसले से खुद के साथ देश को भी भंवरजाल में फंसा दिया है,जिससे कालाधन विनाश की जगह समूची अर्थव्यवस्था खतरनाक राह पर धकेल दी गई।
सत्याग्रह सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा ने की,स्वागत शैलेंद्र सिंह ने  एवं धन्यवाद ज्ञापन शहर अध्यक्ष श्री सीताराम केसरी ने किया, सम्बोधित करने वालों में मुख्य थे सर्व विजय शंकर पांडेय,प्रो.सतीश राय,अनिल श्रीवास्तव,बैजनाथ सिंह,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,विजय शंकर मेहता,प्रमोद श्रीवास्तव,हर्षवर्वधन सिंह,देवेन्द्र सिंह,बम गुरू,रामसुधार मिश्र,अशोक पांडेय,वी.सी.राय,सतीश जयसवाल,सुनील राय,अफसर खान,मिठाई यादव,शुभम राय,मंगलेश सिंह,भगवान सिंह,अरविन्द किशोर राय,चंचल शर्मा,मार्कण्डेय सोनकर,विपिन मेहता, रामसिंगार पटेल,जोखन राठौर, आदि उपस्थित थे,संचालन जितेन्द्र सेठ ने किया, संयोजनकर्ता थे सर्वश्री पी.एन.राम,लकी गुप्ता,सुनील श्रीवास्तव।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *