सपा-कांग्रेस, गठबंधन हुआ तो सत्ता से भाजपा का पत्ता साफ,

हम वो खिलाड़ी है जो छक्के और चौके से शुरूआत करते है :अखिलेश 

(जावेद अंसारी)
नोट बंदी मुद्दे के इस दौर में अखिलेश ने बीजेपी और बीएसपी को भी संदेह दे दिया है, अखिलेश इससे पहले भी कहते थे एक बार फिर दोहराया, सपा तो अपने बूते पर ही बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, लेकिन गठबंधन होता है तो सपा 300 से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे  गडबंधन का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को लेना है, वैसे सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ तो भाजपा का पत्ता साफ हो जाएगा, लेकिन एक बार फिर अखिलेश का ट्वीट गठबंधन को लेकर चर्चा का माहौल गर्म हो गया है,
पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों सपा के साथ चुनावी गठबंधन करने की पहल शुरू की थी,लेकिन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को एक चुनावी रणनीतिकार का इस स्तर पर बातचीत करना रास नहीं आया था, यही कारण था कि मुलाकात के अगले ही दिन मुलायम ने ऐलान कर दिया था कि सपा किसी से कोई भी गठबंधन करने नहीं जा रही है, हां, विलय जरूर हो सकता है,कांग्रेस राज्य की सत्ता से पीछले 27 वर्ष से बाहर है, इस लिए कांग्रेस अपनी मजबूती के लिए राज्य में इच्छुक है नोट बंदी मुद्दे पर सपा और कांग्रेस एक ही पाले में है, वैसे दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के मसले पर सबसे पहले सुगबुगाहट तब शुरू हुई थी जब कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी, अखिलेश यादव ने कहा कांग्रेस के बहुत से लोगों से हमारा संपर्क है, कहा की कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मैं फैसला नहीं ले सकता हूं, हालांकि गठबंधन अगर होता है तो इसका सबसे ज्यादा लाभ हमें ही होगा, मुस्लिम वोट को लेकर सपा में सबब बन गया है वही दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो मायावती को मुस्लिम वोट की चिंता है दे धनाधन की तरह ट्विटर पर टीवी चैनल मिडिया में मुस्लिम वोट की चिंता को लेकर छाई है, हालांकि की कांग्रेस से सपा का गठबंधन होता है तो बसपा खिसक सकती है, सपा, कांग्रेस के एक साथ मैदान में उतरने से मुस्लिम वोटरों का भरोसा सपा जीत लेगी यह गठबंधन भाजपा का पत्ता साफ कर सकता है, सपा मुखिया ने कांग्रेस से करीबी दिखानी शुरू कर दी है,सीएम अखिलेश यादव के ट्वीट को इसी पहल से जोड़कर देखा जा रहा है, अखिलेश के अनुसार वैसे तो हम अकेले ही यूपी में दोबारा सरकार बनाने की स्थिति में हैं, लेकिन अगर कांग्रेस का साथ मिलकर चुनाव लड़े तो 300 सीटें जीतेंगे 100% उम्मीद पूरी है, मुस्लिम वोट ने सपा के खोले दरवाजे लेकिन तब जब गठबंधन होगा, कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बुनकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी चर्चा है अगर गठबंधन हुआ, सपा का जमकर साथ देंगे बुनकर समुदाय के लोग अब देखना ये है कि आने वाले चुनाव में किस-किस का पल्ला भारी है।
तो आइए जानते है मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर क्या लिखा,सरकार बनाने के बाद नोएडा जाऊँगा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2017 में अगर सरकार बनती है तो वे नोएडा जरुर जाएंगे, उन्हें उम्मीद है कि इस बार नोएडा में भी सपा का खाता खुलेगा, जिसे प्रधानमंत्री बनना है वो यूपी आए, हम वो खिलाड़ी है जो छक्के और चौके से शुरआत करते है, विपक्षी भी हमारे काम की तारीफ करते है, हम किसानों को धन्यवाद देते है, कि उन्होने अपनी जमीन एक्सप्रेस वे के लिए दी, दो दोस्तों में झगड़ा हो जाता है, परिवारों में झगड़ा हो जाता है, मेरा ध्यान सिर्फ चुनाव पर है, जिस आईपीएस के घर में चोरी हुई उसे आज ही निकाल दूँगा, गठबंधन हुई तो 300 से ज्यादा सिटे जितेंगे, हाथी वाले आ गए तो हाथी लग जाएंगे, बाबा रामदेव देव को हमने चार सौ एकड़ जमीन दी, अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ तो भाजपा का यूपी में पता नही चलेगा, हमने शहरों में 24 घंटे  बिजली दी है गावों में भी देंगे,चाचा अंकल साथ हो ना हो जनता साथ होना चाहिए, मैं 2017 नोएडा जरूर जाऊँगा ये मेरा वादा है, नोट बंदी से बैंको को घाटा हुआ है, मेरे घर में हो रहे विवाद पर मुझसे ज्यादा अपग्रेड मीडीया वाले है, नोट बंद होने पर हमेशा ज्यादा कौन खुश होगा अब सभी को चलाना पड़ेगा, नेता जी कह दे कि चुनाव में काम नही करना है तो नही करूंगा लेकिन कह तो दे, चाचा साथ ना हो अंकल साथ ना हो पर जनता से अनुरोध है हमारा साथ दे, गोरखपुर में विना समाजवादी सरकार के एम्स बनना संभव नही था, पिछले साढ़े चार साल के दौरान प्रदेश में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए गए है, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनपद हमीरपुर में एक मेधावी छात्र को नि: शुल्क लैपटॉप प्रदान करते हुए,तो या रहे अखिलेश यादव के ट्वीट कुल मिलाकर 21 ट्वीट किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *