मेरठ के शारदा एंक्लेव में धूमधाम से शुरू हुआ गणेश महोत्सव
करिश्मा अग्रवाल
मेरठ।गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भारत में जगह जगह गणेश महोत्सवों की धूम है।इसी संदर्भ में मेरठ के शारदा एंक्लेव में भी ‘गणेश उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। गणेश उत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गणेश जी की स्तुति और भजनों के माध्यम से उनका आह्वाहन किया गया।भजन संध्या में विशेष आकर्षण बाल गायक प्रणव शंकर की प्रस्तुति रही जिसने शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करते हुए राग भूपाली में गणेश वंदना ‘गाइए गणपति जगवंदन …..’ के मधुर गायन से सबको विशेष रूप से आकर्षित किया।
बता दें कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार जो भारत के विभिन्न भागों विशेषकर महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश जी का जन्म हुआ था।गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा के अलावा प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाती है और नौ दिन तक प्रतिमा का पूजन-पाठ कर गाजे बाजे के साथ नदी में श्री गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है।