अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा के साथ बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अतिक्रमण के खिलाफ चला पुलिस का डंडा, आधा दर्जन के कटे चालान।

बलिया : बिल्थरा रोड नगर में चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने अतिक्रमण रोकने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के कड़े आदेश के चलते चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने मुख्य सड़क के दोनों तरफ की पट्टियों पर अवैध रुप से कब्जा जमाए बैठे और खोमचे वालों के अलावा दुपहिया वाहन स्वामियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की। इससे पूरे दिन नगर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहीं स्वतंत्र यातायात और राहगीरों को राहत की अनुभूति हुई।
बताते चलें कि बुधवार नगर के पुलिस चौकी पर  पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने औचक निरीक्षण किया था तथा अवैध अतिक्रमण को देख चौकी प्रभारी को अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करने का कड़ा निर्देश दिया था । गुरुवार को पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया ।इस दौरान अतिक्रमण कर रहे आधा दर्जन लोगों का चालान काटा गया।

ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।

बलिया : बेल्थरा रोड तहसील के सामने गुरुवार की सुबह नौ बजे के आसपास गति अवरोधक पार करते समय एक बुजुर्ग को ट्रक कुचल दिया । जिससे बृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी । यह देख लोगों में अफरातफरी मच गयी ।
जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया तथा घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि नन्हकू गौड (70) और संतोष (28) मलेरा निवासी पैसा निकालने हेतु इलाहाबाद बैंक की शाखा चौकिया मोड़़ जा रहे थे की तहसील के सामने कोहरे के कारण बने गतिरोधक दिखाई न देने से गाड़ी के उछलने से नन्हकू गिर पड़े और उसी समय चौकिया मोड के तरफ से आ रही ट्रक से कुचलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीँ संतोष को हाथ और सर में गंभीर चोट आई है । दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है ।ट्रक एक गैस एजेंसी की बताई जा रही है।
बताते चलें कि तहसील गेट के सामने बने गति अवरोधक के चलते अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं । गुरुवार की सुबह इस गतिअवरोधक ने एक व्यक्ति की जान ले ली वहीं इसके पहले भी कई सड़क दुर्घटना हो चुकी है । गतिअवरोधक का ऐसा निर्माण किया गया है कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को गति अवरोधक दिखाई नहीं देता । और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। बार बार ध्यान दिलाने के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं जब की गति अवरोधक पर रेडियम की सफेद पट्टी होनी चाहिए ताकि चालकों को दूर से ही गति अवरोधक दिखाई दे।

पीपा पुल नहीं बनने से लोगों में आक्रोश।

बलिया (दयाछपरा) : उत्तर प्रदेश बिहार को जोड़ने वाला दयाछपरा नौरन्गा गँगा घाट पर बनने वाला पीपा पुल पाटने की लकड़ी के अभाव में अब तक चालू नहीँ हो पाया है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे इस पीपा पुल का उपयोग करने वाले लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

अपनी बदहाली पर सङक बहा रहा है आंसू, निर्माण नहीं तो मरम्मत कराने की मांग।

बलिया : सुखपुरा बिलारी भोजपुर मार्ग अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। करीब एक किमी इस सड़क का निर्माण एक दशक पूर्व लोकनिर्माण ने बनवाया था। तब से इस सड़क का आज तक मरम्मत भी नहीं करवाया गया। बीलारी गांव के पास करीब 100 मीटर तक सड़क पर ही नाली का पानी बहता है। सफाई कर्मी व उच्चाधिकारी से कहने के बाद भी जब नाली की सफाई की रुचि नही ली गई तो बीलारी गांव के युवको ने खुद सफाई का जिम्मा अपने हाथ में लिया और बीलारी मुख्य मार्ग पर लगे पानी को निकालने मे जुट गए। नाली सफाई खुद युवको ने किया। बीलारी गांव निवासी घुटन, पिण्टू, बकाटू आदि ने बताया कि राहगीरों व स्कुली बच्चों को आने जाने मे काफी फजीहत हो रही थी जिसके वजह से हम ग्रामीणों ने सफाई का जिम्मा खुद अपने हाथ मे लिया है। ग्रामीण कहते हैं कि दर्जनों गांव का यह मुख्य मार्ग है । उन लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक व कद्दावार मंत्री रामगोविन्द चौधरी से मांग किया है कि जनहित को ध्यान मे रखकर सड़क निर्माण नहीं, तो मरम्मत ही करा दें।

बैंक में कैश नहीं और ठंड से बचने के लिए अलाव नहीं

बलिया : बासडीहरोड तहसील क्षेत्र में प्रशासन द्वारा  कहीं भी अलाव नहीं जलवाया गया है। जिसके कारण राहगीरों को ठिठुरते हुए  वाहनों का इन्तजार करना पड़ रहा है।वही पूर्वांचल बैंक में आठ बजे रात तक गहरी पैठ  वालों को पैसा मिल रहा है।जबकि गरीब असहाय लोगों को दिन भर लाइन में लगने के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है।उपभोक्ताओं ने  विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है ।

स्व. आचार्य केशव प्रसाद की पुण्यतिथि शुक्रवार को धूमधाम से मनाई जायेगी ।

बलिया : बैरिया तहसील क्षेत्र के जयप्रकाश नगर क्षेत्र के कवि ,नाटककार ,साहित्यकार ,मानस मर्मज्ञ एंव शिक्षक स्व.आचार्य केशव प्रसाद सिंह की बीसवीं पुण्य तिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गाव टोला फकरू राय स्थित महाबीर मन्दिर के प्रांगण में दिन के 11बजकर 30 मिनट पर मनाई जायेगी ।जिसमे कवि सम्मेलन ,श्रधांजली सभा एंव निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है ।इसकी जानकारी आचार्य केशव प्रसाद स्मृति संस्थान  टोला  फकरू  राय के  अध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष सिंह ने देते हुए जिले के नवागत व बरिष्ट कवियों से इस कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *