सिद्धार्थनगर – बैंक में नगदी की समस्या का नहीं हो रहा समाधान
सत्येंद्र उपाध्याय
सिद्धार्थनगर
नोट बंदी के बाद से बैंकों में लगी लोगों की भीड़ पैसे की किल्लत से परेशान है इस दौरान पिछले 5 दिनों से बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा तेतरी बाजार में पैसे की कमी के कारण भुगतान नहीं कर पा रही है जिससे लोगों में परेशानी और आक्रोश दोनों है 5 दिनों से लोग बैंक के चक्कर काट रहे हैं लंबे-लंबे लाइनों में लगने के बावजूद कैश की किल्लत के कारण मायूस होकर घर लौटना पड़ता है। इस संबंध में बैंक मैनेजर का बयान है कि वह लगातार कैश की मांग कर रहे हैं कैश शार्ट होने की वजह से पब्लिक को इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।