सुल्तानपुर – नोट की चोट से तिलमिलाए जनता ने बैंक मैनेजर को बनाया बंधक
बैंक आफ बड़ौदा के के0एन0आई0टी0 सुल्तानपुर के मैनेजर को उपभोक्ताओं ने बनाया बंधक।
प्रमोद दुबे/ सुल्तानपुर
के0एन0आई0टी0 सुल्तानपुर की शाखा में आज के0एन0आई0टी0 के कर्मचारियों का आक्रोश तब देखने को मिला जब बैंक मैनेजर के द्वारा रोज उपभोक्ताओं को सिर्फ गुमराह किया जाता है। और पैसा नही दिया जाता था पैसे के लिए कहा जाता की आप 2 बजे के बाद आओ और तब तक बैंक से सारा पैसा खत्म हो जाता था।वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कर्मियों को किसी ने यह बताया कि बैंक मैनेजर कुछ लोगो के साथ सेटिंग करके बैंक में पांच बजे के बाद बुलाकर पैसा देते है। के0एन0आई0टी0 के BOB बैंक मैनेजर को के0एन0आई0टी0 के कर्मचारियों ने कैश न देने पर घंटो बंधक बनाया काफी मसक्कत के बाद स्टाफ व् कुछ लोगो के समझाने के बाद कर्मचारी बाहर आये और नोट बंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे जिससे बैंक में के0एन0आई0टी0 के कर्मचारियों के द्वारा बवाल मचा दिया गया और कर्मचारियों ने बैंक मैनेजर के ऊपर दलाली करने का आरोप लगाया और कहा कि उपभोक्ताओं से विड्राल लेकर घंटो बैठाने के बाद दो बजे आने को कहते है और तब तक पैसा खत्म हो जाता है। के0एन0आई0टी0 के कर्मचारियों ने बताया कि पांच बजे अपने सेटिंग किये लोगो को बुला कर पैसा बाटते है बैंक के शाखा प्रबंधक। वही दूसरी तरफ जब इस सम्बन्ध में बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक के मैनेजर से बात करना चाहा तो उन्होंने ने बताया कि मुझे मीडिया से बात करने के लिए रोका गया है हम कोई भी जानकारी नहीं दे सकते हैं।