आत्महत्या करने वालों का किन्नर अखाड़ा करेगा पिण्डदान
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद। जो परिवार या समाज से परेशान होकर आत्महत्या कर चुके हैं, जो युवा अथवा रेप से पीड़ित युवतियां आत्महत्या किये या जो सनातन धर्म के किन्नर किसी कारणवश उनकी मौत या हत्या हो चुकी है या जिनकी दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। ऐसे लोगों का किन्नर अखाड़ा दो अक्टूबर को पिण्डदान करेगा।
किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए सनातन धर्म के तहत दो अक्टूबर को पिशाचमोचन घाट, वाराणसी में पिण्डदान करेंगे। इस दौरान किन्नर अखाड़े के सभी प्रमुख संत-महात्मा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व उन्होंने 2016 में सनातन धर्म के तहत ऐसे लोगों का पिण्डदान किया था।
अंत में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के तहत जब तक मृतक का पिण्डदान नहीं होता है, तब तक उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलती। इसलिए उनकी आत्मा की शांति के लिए यह पिण्डदान कार्यक्रम तीर्थ पुरोहित मुन्ना द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। उक्त निर्णय किन्नरों की बैठक में लिया गया।