हत्याकर टावर मेें लटकाया छात्र का शव
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद। दस सितम्बर से गायब छात्र का शव शनिवार को नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र के मामा भांजा गांव के समीप झाड़ियों के बीच हाईटेंशन टावर से लटका हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दौरान पता चला की उसका शरीर पूरी तरह से गल चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कही न कही हत्या की ओर इंगित कर रही है।
नैनी कोतवाली क्षेत्र के मामा भांजा गांव निवासी हर भजन प्रजापति का 18 वर्षीय पुत्र राजकुमार प्रजापति कक्षा दस का छात्र था। बताया जाता है कि दस सितम्बर को वह स्कूल से लौटने के बाद वह बिना बताये घर से निकला था। उसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो शुक्रवार को नैनी थाने में परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करायी।
शनिवार को दुर्गन्ध आने पर गांव के कुछ लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो उक्त युवक का शव हाईटेंशन के टावर पर कपड़़े की बनी रस्सी से उसका शव लटक रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करायी। मृतक के पिता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह पांच भाई में छोटा, एक बहन, मां सोना देवी है। पिता बिजली विभाग में संविदाकर्मी है। सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के दौरान पता चला की उसका शरीर पूरी तरह से गल चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कही न कही हत्या की ओर इंगित कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।