यमनी फोर्सेज ने सऊदी अरब की आर्थिक जीवन रेखा को निशाना बनाया
आफताब फारुकी
इस फ़ाइल फ़ोटो में यमनी फ़ोर्सेज़ बद्र-1 बैलिस्टिक मीज़ाईल से सऊदी अरब के दक्षिणी सीमावर्ती क्षेत्र नजरान को शिनाना बनाने की तय्यारी करते हुए नज़र आ रहे हैं (यमन की संयुक्त ऑप्रेशन कमान के सौजन्य से) सऊदी अरब के यमन पर जारी घातक हमलों के जवाब में यमनी सेना ने घटक फ़ोर्सेज़ की मदद से सऊदी अरब के जीज़ान सीमावर्ती क्षेत्र में अरैम्को कंपनी की तेल रिफ़ाइनरी को निशाना बनाया।
यमनी सेना ने स्वंयसेवी बल अंसारुल्लाह के जियालों की मदद से इस रिफ़ाइनरी पर स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक मीज़ाईल मारा। अरैम्को सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था के लिए जीवन रेखा की हैसियत रखती है। यमनी सेना के एक सूत्र ने नाम ज़ाहिर न होने की शर्त पर अलमसीरा टीवी चैनल को बताया जिस मीज़ाईल से शुक्रवार की शाम अरैम्को की रिफ़ाइनरी को निशाना बनाया गया वह बद्र-1 बैलिस्टिक मीज़ाईल था। यह मीज़ाईल अपने लक्ष्य पर सटीक रूप से लगा।