नगदी न मिलने से फूटा उपभोक्ताओं का आक्रोश, मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन
अनंत कुशवाहा
लोगों का आरोप था कि शाखा प्रबंधक की मनमानी के कारण ग्राहको को रूपया नहीं मिल पा रहा है। किछौछा स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में बीते एक सप्ताह से कैश नहीं है। इसके कारण लोगों को रोजाना बैंक जाकर वापस होना पड़ रहा है। गुरूवार को भी पैसे की आस में लोगों की भीड़ बैंक पर पहुंचीं। उपभोक्ताओं को जब वहीं पुराना जवाब मिला तो उनके सब्र का बांध टूट गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बसखारी-जलालपुर मार्ग को जाम कर दिया। लगभग घंटे भर चले जाम से दोनों तरफ वाहनो की कतारे लग गयी। सूचना पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मार्ग जाम समाप्त कराया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि कैश की कमी के कारण वे सब खुद परेशान है। बैंक को प्रवर्तक बैंक से पैसा नहीं मिल पा रहा है। इसीलिए यह समस्या आ रही है। उन्होने उपभोक्ताओं को जल्द ही इस समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया।