लगभग 01 लाख 37 हजार रुपये कीमती 10 मोबाइल फोन बरामद
फारुख हुसैन
मऊ : पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार साइबर सेल में गुमशुदा मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए साइबर सेल द्वारा 12 अदद मोबाइलफोन बरामद किया गया जिसमें- 1- अब्दुल कादिर पुत्र जहिरुद्दीन पता हैदरनगर मऊ का पैनासोनिक ए2, 2- अनिरुद्ध मौर्या पुत्र मुन्नीलाल पता मुहम्मदपुर थाना घोसी मऊ का रेडमी 4ए, 3- नायब पुत्र गोविन्द पता मसीना थाना घोसी का सैमसंग ए 9 प्रो, 4- अमरनाथ पाल पुत्र दीपचन्द पाल पता गोठा थाना दोहरीघाट का रेडमी नोट 4, 5- प्रांजल श्रीवास्तव पता लेरोगेरुवारपुर थाना कोपागंज का वीवो स्मार्टफोन ,6-रामकुँवरसोनकर पता विकास भवन का सैमसंग स्मार्टफोन, 7-सर्वेश गोपीचन्द पुत्र मुन्नीलाल पता बड़ागाँव थाना घोसी का रेडमी नोट 4, 8- राघवेन्द्र राय शर्मा एस आर प्लाजा भुजौटी का सैमसंग स्मार्टफोन, 9- अशोक कुमार चौरसिया पता थाना मोहम्मदाबाद का सैमसंग जे 7 प्राइम, 10- उ0नि0 गंगासागर मिश्र थाना मधुबन मऊ का सैमसंग स्मार्टफोन, का गुम हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त पर्यवेक्षण में साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत बरामद किया गया। उक्त बरामद मोबाईलों की अनुमानित कीमत लगभग 1,37,700/ रुपये है।
आवेदकों द्वारा मोबाइल प्राप्त करने के बादअपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुये पुलिस अधीक्षक मऊ व साइबर सेल टीम को धन्यवाद प्रकट करतें हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
बरामदगी-
1- पैनासोनिक ए2, 2- रेडमी 4ए, 3- सैमसंग ए 9 प्रो, 4- रेडमी नोट 4, 5-वीवो स्मार्टफोन, 6- सै सैमसंग स्मार्टफोन, 7- रेडमी नोट 4, 8- सैमसंग स्मार्टफोन, 9- सैमसंग जे 7 प्राइम, 10- सैमसंग स्मार्टफोन |
बरामदकर्ता साइबर टीम-
1. का0 शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया,
2. का0 मान सिंह
3. का0 रामप्रवेश मद्धेशिया
4. का0 सुधेन्दु दीक्षित
5. स्वाट तृतीय
पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु साइबर सेल टीम को 5000/- रु0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।