एससी एसटी एक्ट के विरोध में सरकार के खिलाफ सवर्ण, पिछडे व अल्पसंख्यक हुवे लामबंद – लल्लन सिंह
राजबहादुर सिंह
मऊ : मधुबन तहसील क्षेत्र के ह्रदयपती, शहीद स्मारक मधुबन, दुबारी, विग्रहपुर मे क्षत्रिय एकता मंच के बैनर तले बैठक हुई । जिसमे एससी एसटी एक्ट मे बदलाव को लेकर सरकार के खिलाफ सवर्ण , पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग लामबंद दिखे । क्षत्रिय एकता मंच के जिलाध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा कि संसद मे इस कानून का विधेयक मंजूर हो गया है लेकिन एक भी नेता इसके विरोध मे नही आया ।
सभी ने मौन धारण कर सामाजिक ढांचे के विपरीत इस कानून को स्वीकार कर लिया। वही जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि देश हमारा है हम इसे बांटने व झुकने नहीं देंगे जो भारत के हित और उत्थान की बात करेगा वहीं देश में राज करेगा। देश को जातियों में बांटने के लिए सभी पार्टियां गुनहगार है। हमें अपने युवाओं का निर्माण स्वयं करना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 19 सितंबर को मधुबन शहीद स्मारक पर इस काले कानून के विरोध मे एक विशाल सभा का आयोजन होगा तथा एसडीएम मधुबन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
इस अवसर पर गुलाब राजभर, मुन्ना, वृजभूषण तिवारी, दुलारे शर्मा, राज विजय तिवारी, शेष नाथ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।