जिलाधिकारी की अध्यक्षता में घोसी तहसील दिवस संपन्न
संजय ठाकुर / रूपेंद्र भारती
मऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता पर सम्पूर्ण समाधान दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में घोसी तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गाॅवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील में वोट मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण किया गया वहाॅ पर 17 दिन में 407 फार्म जमा मिलने पर उसमें प्रगति लाने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सफलतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया।
उक्त अवसर पर 152 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें किसी आवेदन का निस्तारण नही हुआ। तहसील दिवस के अवसर पर अनुप राय पुत्र सरेश राय ग्राम पिडउथ सिंहपुर द्वारा गांव आबाद में प्राचिन सार्वजनिक रास्ता के अतिक्रमण के सम्बन्ध में, बलिकरन पुत्र जिता ग्राम सराय सुदनी द्वारा सरकार धन गमन के सम्बन्ध में, अखण्ड प्रताप पुत्र राजकिशोर ग्राम बहरामपुर द्वारा फोरलेन से मुआवजा के सम्बन्ध में चकबन्द द्वारा गलत संदेश, सुबाष यादव पुत्र विश्वनाथ चपरासी के पद से सेवानिवृत्त हो जाने पर पेंशन ने मिलने के सम्बन्ध मे, रमेश पुत्र पौहारी पिडसुई अहिलासपुर द्वारा विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में, रविन्द्र पुत्र नागेन्द्र ग्राम भीरा द्वारा शौचालय का निर्माण ने करने के सम्बन्ध में, सुरेश पुत्र विरबल ग्राम भवराडाड़ द्वारा शौचालय निर्माण में अवरोध पैदा करने के सम्बन्ध में, चन्द्रशेखर पुत्र शंकर ग्राम मखदुमपुर द्वारा मखदुमपुर में फोर लैन पर चौराहा बनाने के सम्बन्ध, सम्भूनाथ ग्राम इटौराडोरीपुर धारा 24 के तहत पैमाइस के सम्बन्ध में, रामअवध गौतम ग्राम मखदुमपुर मलिक द्वारा फोरलैन के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ललित कुमार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।