अरिया बाजार में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवीन चयनित आशाओं के आठ दिवसीय द्वितीय बैच का प्रशिक्षण विष्णुप्रताप यादव डीसीपीएम, एनएचएम के संयोजन में बुधवार से 21 दिसम्बर तक मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार में संचालित है। द्वितीय बैच में ब्लाक अकबरपुर की 17 ब्लाक भीटी की सात तथा कटेहरी की आठ आशाओं का प्रशिक्षित किया जा रहा है। द्वितीय बैच का शुभारंभ बुधवार को डा0 मोहिबुल्लाह मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया। अरूण कुमार यादव जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रामजीत यादव एनजीओं एवं एके मलिक एनजीओ द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बाल स्वास्थ्य पोषण माह दिसम्बर जो 15 दिसम्बर से संचालित है। कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को प्रातः 10 बजे प्रा0 विद्यालय अरिया बाजार में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के दौरान अच्छादित होने वाले लक्षित बच्चो की संख्या-एक से पांच वर्ष 263114 तथा नौ माह से पांच वर्ष तक 297383 है। ब्लाकवार नोडल अधिकारियों का विवरण डा0 गंगाराम अपर मुख्य चिकित्साधिकारी टाण्डा, डा0 सतीराम जलालपुर, जिला क्षयरोग अधिकारी कटेहरी, डा0 ओपी गुप्ता बसखारी, डा0 सालिकराम पासवान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भीटी, डा0 हेमंत कुमार भियांव, वीपी यादव, डीसीपीएम रामनगर तथा अजय सिंह डीपीएम एनएचएम द्वारा जहांगीरगंज में उद्घाटन किया गया है।