अनवरत योग साधना शिविर का रिकार्ड टूटा, अयोध्या के महेश 48 घंटे का रिकार्ड बनाने की तरफ अग्रसर
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। कटेहरी बाजार में स्थित देव इंद्रावती पीजी कालेज में चल रहे अनवरत योग साधना शिविर में उत्तर-प्रदेश का अब तक का रिकार्ड टूट गया। अयोध्या के महेश ने इस रिकार्ड को तोड़ते हुए नया रिकार्ड कायम करने की इच्छा जतायी है। गौरतलब है कि अनवरत योग साधना शिविर का आयोजन कालेज के कला विभागाध्यक्ष व महेश योग पीठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।
इस योग साधना शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को किया गया था। उल्लेखनीय है कि अनवरत योग साधना शिविर का पूर्व में 24 घंटे का रिकार्ड रहा है जिसे बुधवार को अपरान्ह डेढ़ बजे महेश द्वारा तोड़ दिया गया। नया रिकार्ड बनाने के लिए महेश का योग साधना शिविर लगातार जारी है। उनका लक्ष्य इस शिविर को गुरूवार डेढ़ बजे तक अनवरत जारी रखने का है। यदि ऐसा संभव हुआ तो अनवरत योग साधना शिविर का 48 घंटे का रिकार्ड महेश के नाम हो जायेगा। अनवरत योग साधना शिविर में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्रबंधक राणा रणधीर सिंह, डा0 तेजभान सिंह, डा0 एवी सिंह, धनंजय सिंह, डा0 नीता सिंह, डा0 वीरबल शर्मा समेत छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है।