शाखा प्रबंधक पर चहेतो को पैसा देने का आरोप, वापस लौटाये जा रहे किसान
अनंत कुशवाहा
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। रफीगंज बाजार मे स्थित बैक आफॅ बडौदा के शाखा प्रबन्धक के मनमानी से बैंक ग्राहको मे जबरदस्त रोष है। आरोप है कि शाखा प्रबंधक आये दिन अपने सहयोगियो को अधिक पैसा कमीशन पर देते है। उनके द्वारा रोजाना सुबाह 11 बजे ही पैसा खत्म हो जाने की बात कही जाती है। गरीब किसानो को गेहू बोने के लिए पैसा समय से न मिलने से भारी परेशानी झेलने को मजबूर होना पड रहा है। बताया जाता है कि शाखा प्रबन्धक लालजी यादव लगभग तीन साल से अधिक समय से यहीं पर जमे हुए है जिससे वे क्षेत्र मे अपने सहयोगियो को बिना लाइन के तुरन्त भुकतान कर देते है। लाइन में लगे किसानो को पैसा खत्म होने की बात बताकर वापस घर जाने को कहते है। यदि कोई किसान अपनी समस्या बताना चाहता है तो उसे डांट कर भगा दिया जाता है। शाखा प्रबन्धक जवाब का होता है कि जाओ अबकी बार 2017 मे भी मोदी की सरकार बनाओ, पैसा क्या करोगे। मोदी से पैसा बढाने के लिए आदेश कराओ तभी हम पैसा पूरा दे पायेगे।