शुरू हुई माध्यमिक शिक्षा विभाग की 70 वी जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता
विकास राय
गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग की 70 वी जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का अष्ट शहीद इ.कालेज मुहम्मदाबाद में रंगारंग समारोह के बीच आगाज हुआ। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अलका राय ने प्रतियोगिता ध्वज चढ़ा कर उद्घाटन की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल अब मनोरंजन तक सीमित नहीं है बल्कि वैश्विक कॅरियर का स्कोप बन गए हैं।ओलंपिक और एशियाड़ खेलों के खिलाडियों का बढ़ता स्तर इसकी बानगी है।
जिले के 50 से अधिक स्कूलों से आए खिलाडियों से विशिष्ट अतिथि मीडिया सलाहकार उ.प्र.एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग के दुर्गेश उपाध्याय ने कहा कि वे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से मैदान में खेल कौशल का प्रदर्शन करें। स्कूली मैदान में सीखा गुर और अनुशासन आगे की राह प्रशस्त करता है। विधायक अलका राय, दुर्गेश उपाध्याय, एसडीएम मुहम्मदाबाद रमेश यादव, प्रबन्धक अवध किशोर राय, गुप्तेश्वर राय, चौधरी दिनेश चन्द्र राय द्वारा सरस्वती मां के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर सामूहिक नृत्य कर दर्शको को मोहित कर दिया। साथ ही अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे शमां बांध दिया। इस दौरान विभिन्न स्कूल से आई टीमें ध्वज की अगुवाई में अतिथियों व प्रतियोगिता ध्वज को सलामी दी। अतिथियों को बैज, अंगवस्त्र तथा पुष्प देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने किया। प्रतियोगिता की कमान संभालने वाले चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने कहा कि जो छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, वो अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजय प्राप्त करें और अपने विघालय, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करें। वही युवा पीढ़ी को अनुशासन व योग क्रिया करने एवं नशा को छोड़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र, नारायण उपाध्याय, राणा प्रताप सिंह, सौरभ पांडेय, अशोक राय, विजय शंकर राय, मु.सुबहानुल्लाह खां, राम बदन यादव, सुदामा राम, श्रीकांत राय, प्रकाश चंद्र राय, शिवशंकर गिरी, सुरेन्द्र कुमार,राजेश बागी, पीयूष राय तथा राजीव कुमार सिंह आदि रहे।