ट्यूबवेल के पास रखी लाखो की अवैध शराब सहित पिता पुत्र हिरासत में
विकास राय
गाजीपुर. जनपद के बरसेर थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह तस्करी की करीब साढ़े सात लाख की देशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।बताया जाता है की यह शराब मुबारकपुर गांव के एक ट्यूबवेल पर रखी थी। मौके पर ही ट्यूबवेल मालिक रामनिवास यादव तथा उसके बेटे धनंजय यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। वह नदुला गांव के रहने वाले है। बरामद शराब पंजाब की बनी हुई है।
इस बरामदगी के बारे में प्रभारी निरिक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुबारकपुर गांव में रामविलाश यादव के ट्यूबवेल पर काफी मात्रा में देशी शराब रखी है। इसके बाद वहां छापा मारा गया। मौके पर 238 पेटी में शराब मिली। एक पेटी में 48 शीशी थी। उस पर बांबे सलेक्ट व्हिस्की का लेबल चस्पा था। पूछताछ में बाप-बेटा ने बताया कि वह दोनों शराब की तस्करी में काफी दिनों से सक्रिय हैं। शराब वह इलाके के अलावा जनपद के बाहर खपाते हैं। शराब की खेप नदुला गांव का ही मुलायम सिंह यादव पहुंचाता है।उसके खिलाफ भी कारवाई की जा रही है।इस कारवाई में उपनिरीक्षक रामकुमार ओझा. उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी. कान्स्टेबल रणजीत यादव.कान्सटेबल बृजपाल सिंह एवम कान्सटेबल अवधेश सिंह राणा शामिल रहे।